सुल्तानपुर/कादीपुर—– मानव विकास परिवार संस्थान श्रीराम लीला समिति रानीपुर कायस्थ की ऐतहासिक दस दिवसीय रामलीला का जूनियर हाईस्कूल कादीपुर के मैदान पर शुभारम्भ करते हुये अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्रचण्डेश्वर कपालीबाबा बाबा, रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष नगरपंचायत अध्यक्ष विजयभान सिंह मुन्ना, संरक्षक डा.इन्दुशेखर उपाध्याय,वरिष्ठ अधिवक्ता जयशंकर तिवारी एडवोकेट,डा. संजीव पाण्डेय,आयोजन समिति के महामंत्री डा. राजकुमार सिंह, सर्वेश सिंह ब्यापार मण्डल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल डा.अनूप मोदनवाल।कार्यक्रम शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये अवधूत कपालीबाबा ने कहा कि रानीपुर कायस्थ की रामलीला समिति अपनी संस्कृति की लोकपरंपरा को मंच के माध्यम से भगवान राम को आदर्श मान सामाजिक जीवन मे जो संदेश देने का कार्य कर रहा है वह अद्वितीय है।राम हमारे देश के ही नही विश्व के आदर्श है।श्रीरामलीला के प्रथम दिवस शंकर पार्वती संवाद, नारद मोह,मनु सतरूपा विष्णु संवाद आकार्षण का केन्द्र रहा।कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर मानव विकास परिवार संस्थान श्रीराम लीला समिति के अध्यक्ष यज्ञनारायण मिश्र, सचिव ठाकुर प्रसाद मिश्र, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय, सहसचिव प्रभाकर विन्द,पं. रामकरन शुक्ल, रामनेवल शर्मा, विनोद कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment