हरदोई 29 अक्टूबर। सवारियों से खचाखच भरा तेज गति से जा रहा टैंपों अचानक चालक के नियंत्रण खोने पर पलट गया। जिससे में सवार दो दर्जन लोगों में एक दर्जन जख्मी हो गए। चार की हालत गंभीर होने पर उन्हे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चालक टैंपों छोड़कर फरार बताया गया गया है।हादसा सोमवार की सुबह लोनार थाना क्षेत्र के बावन कस्बे में चैराहे के समीप हुआ। बतातें हैं कि जगदीशपुर से सवारियां भरकर टैंपो जिला मुख्यालय को निकला था। टैंपों में दो दर्जन से अधिक सवारियां बैठी हुई थी। जिला अस्पताल लाए गए घायलों के अनुसार टैंपों का चालक शराब के नशे में धुत था। जिसके चलते तेज गति होने के कारण चैराहे पर बने गड्ढे को नहीं देख पाया और अचानक पूरा टैंपों चैराहे पर ही पलट गया। चैराहे पर हादसा होने से आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू किया। जिससे कुछ को तो सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन फिर भी एक दर्जन लोग टैंपों के नीचे दबने से जख्मी हो गए। आनन-फानन मामले की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी गई। इसी बीच मौका पाकर टैंपों चालक भाग निकला। घायलों को बावन सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से लोनार के गंगासिंहपुर निवासयी दधीच (35) पुत्र रामस्वरूप, मुजायदपुर निवासी सर्वेश (35) पुत्र गयादीन, व्यासमुनि (30) पुत्र सुबली निवासी बंजारा बावन, लौंगश्री (60) की हालत गंभीर देखकर उन्हे जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल से घायलों के परिजनो को सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार क्षतिग्रस्त टैंपों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
Post Top Ad
Monday, 29 October 2018
हरदोई-तेज रफ्तार टैंपों पलटा, दर्जन भर जख्मी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment