चेकिंग के दौरान सुरसा पुलिस ने पकड़ा 25 हजार का इनामी अपराधी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 15 November 2018

चेकिंग के दौरान सुरसा पुलिस ने पकड़ा 25 हजार का इनामी अपराधी

हरदोई- सुरसा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में सूचना मिलने पर करण शर्मा पुत्र श्री राम शर्मा निवासी ग्राम बरबटा पुर थाना माधौगंज ,जनपद हरदोई अपने साथी विवेक तिवारी पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी बख्शी का तालाब लखनऊ, नवीन कटिहार पुत्र छोटेलाल कटिहार निवासी ताजपुर थाना बांगरमऊ, जिला उन्नाव, अविरल पुत्र नवल किशोर सक्सेना निवासी मर्दनापुर थाना माधौगंज ,विकास पटेल पुत्र जगदीश पटेल निवासी मघेल्ता ,थाना मल्लावां, महेश पासी पुत्र कठिले निवासी सिद्धार्थ नगर थाना कासिमपुर, विपिन पटेल पुत्र गिरजा शंकर पटेल निवासी अटवा अलीमर्दनपुर थाना मल्लावां, रावेंन्द्र कुशवाहा पुत्र शिव बालक कुशवाहा ग्राम बरबटापुर थाना माधौगंज इन लोगों ने मिलकर 09/07/2017 को अपने साथी अशोक कुमार तेली निवासी सरदानी थाना बांगरमऊ जिला उन्नाव को जान से मार कर लाश की शिनाख्त ना होने पाने के चलते नवीन कटिहार की वैगनआर कार यूपी 35 एन 2172 में लाश को डालकर ग्राम कमरौली थाना सुरसा के पास नहर के किनारे लाकर पूरी कार लाश सहित जला दिया तथा गुमराह करने की नियत से लाश महिला की दिखे। इसलिए महिला से संबंधित आभूषणों व वस्तुओं को गाड़ी में लाश के साथ रख दिया। विवेचना के दौरान मृतक अशोक कुमार तेली की पत्नी श्रीमती सुषमा द्वारा शव की शिनाख्त की गई तथा थाना सुरसा में दिनांक 11/07/2017 को मुकदमा संख्या 167/ 17 धारा 302/ 201 पंजीकृत किया गया। हरदोई पुलिस द्वारा इस सनसनीखेज घटना का पर्दाफाश कर अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई अभियुक्त करन शर्मा दिनांक 28/07/2018 को सुरसा गैंगस्टर में मुकदमा वंचित था। पकड़े गए अभियुक्त करन शर्मा पुत्र श्री राम शर्मा निवासी बरबटा पुर जिला हरदोई के पास से एक देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुए। अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad