सेंसेक्स 35,000 के पार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 5 November 2018

सेंसेक्स 35,000 के पार

नई दिल्ली। अच्छे तिमाही नतीजों और विदेशी पूंजी निवेश के बीच वाहन, बैंकिंग और धातु कंपनियों के शेयरों में आयी तेजी से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक सुधर कर 35,000 अंक के पार चला गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 207.21 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 35,158.13 अंक पर पहुंच गया। सोमवार को सेंसेक्स करीब 61 अंक गिरकर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 54.90 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 10,578.90 अंक पर पहुंच गया। ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से पहले वॉल स्ट्रीट में तेजी से अन्य एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा।

तात्कालिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 622 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बुधवार (सात नवंबर) को विशेष कारोबार सत्र के लिये खुलेगा। मुहूर्त कारोबार का समय शाम 5 बजे से साढ़े छह बजे का है। अन्य एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 1.02 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सूचकांक 0.42 प्रतिशत चढ़ा। हालांकि, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.05 प्रतिशत जबकि हांगकांग का हेंग सेंग 0.22 प्रतिशत गिरा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad