छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग में विस्फोट किया। इस घटना में पांच सुरक्षा कर्मियों समेत छह लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि दो जवानों की हालत गंभीर है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएफ के चार जवानों के अलावा एक डीआरजी का जवान और एक आम नागरिक भी घायल हुआ है। इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ में एंटी- नक्सल ऑपरेशन्स के डीआईजी पी सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों ने आईईडी से यह हमला बीजापुर से सात किलोमीटर दूर किया है। उन्होंने कहा कि इस हमले में घायल सभी को बीजापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी भी हुई। हालांकि, अब स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले कांकेर में नक्सलियों द्वारा किए गए छह आईईडी ब्लास्ट में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के सब इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह शहीद हो गए थे। इसके अलावा बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया था।
No comments:
Post a Comment