सुल्तानपुर—- अपराधियो को पुलिस का ख़ौफ़ भी नही रहा पुलिस भले ही अपराध को रोकने के लिये लगातार प्रयासरत हो लेकिन अपराधी अपने कारनामो को अंजाम देने से नही चूक रहे है कादीपुर बाजार में उस समय दहशत का माहौल व्याप्त हो गया जब सोमवार की सुबह एक व्यापारी घर से निकल कर अपनी दुकान पर पहुंच कर दुकान खोलने जा रहा था कि उसी समय पल्सर सवार दो बदमाशों ने ताबड़ तोड़ व्यापारी को जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिए लेकिन कहा जाता है कि ,मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है , यही कहावत दुकान दार के ऊपर भी चरितार्थ हुई कि बदमाशो ने गोलिया बरसाई लेकिन व्यापारी बाल बाल बच गया ।
क्या कब कैसे हुआ—-
कादीपुरकोतवाली से लगभग500 मीटर की दुरी पर बेखोफ बदमाशो द्वारा व्यापारी पर ताबड़ तोड़ गोलिया बरसाई गई लेकिन व्यवसाई ने भाग कर अपनी जान बचाई , यह वाकया कादीपुर के व्यवसायी राकेश चौरसिया पुत्र छोटेलाल चौरसिया के साथ उस वक्त घटी जब वह सोमवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे थे कि उसी वक्त बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी राकेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया ,गोली शटर में लगते हुए कुछ छर्रे व्यापारी को छुई लेकिन राकेश चौरसिया खुद को बचाते हुए बाजार की ओर भाग निकले , गोलियों की आवाज से आस पास के लोग ईकट्ठा होने लगे तभीबाइक सवार शूटर भाग निकले बहरहाल पुलिस को सी सी टी वी फुटेज मिल गया है जिसके आधार पर पुलिस बदमाशो को पकड़ने के लिए जुटी हुई है।
पुलिस का क्या है कहना—-
कादीपुर पुलिस का कहना है कि राकेश चौरसिया पुत्र छोटेलाल चौरिसया नि0 पुरानी बाजार कादीपुर ,पुरानी बाजार रोड सुलतानपुर स्थित अपनी किराने कि दुकान खोलने जा रहे थे , तभी उनके ऊपर पल्सर सवार 02 अज्ञात बदमाशो द्वारा हवाई फायर किया गया जिसमे किसी को कोई चोट नही आयी है उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना कादीपुर मे धारा 307 भ0द0वि0 का मुकदमा 02 अज्ञात के विरुद्ध पजींकृत किया गया ।
क्या कहती है पुलिस जांच—
घटना स्थल पर पहुंचे मय पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी ,थानाध्यक्ष के जाँच से यह बात सामने आयी है कि वादी को डराने के उद्देश्य से हवाई फाँयर किया गया है घायल होने कि बात पुलिस ने असत्य बताई पुलिस का कहना है कि व्यापारी को निशाना बना कर फाँयर नही किया गया है व्यापारी द्वारा पुर्व मे लेनदेन के विवाद सम्बन्धी कोई बात पुलिस को नही बतायी गई है फायरिंग के कारणो का पता कर पुलिस अभियुक्तो को शीघ्र गिरफ्तारी का प्रयास करने का दावा कर रही है ।
No comments:
Post a Comment