पुलिस पर हमला ,बचाव में गोलीबारी में एक की मौत , दो ज़ख़्मी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 4 November 2018

पुलिस पर हमला ,बचाव में गोलीबारी में एक की मौत , दो ज़ख़्मी

 जख्मी पुलिसकर्मी पीएमसीएच में इलाजरत, हालत चिंता जनक
>> एतवारपुर में जुआ और अपराधियों की मिली थी सूचना ,पुलिस जब किया रेड तो कर दिया पत्थरबाजी
>> घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, एसएसपी को बुलाने की मांग

पटना ( अ सं ) । अपराधियों की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर पत्थरबाजी हुई ।बचाव में पुलिस ने गोलीबारी किया ,इसमें एक की मौत और दो जख्मी हो गये हैं । इधर जख्मी सिपाही त्रीशुल पांडे की भी हालत चिंता जनक है, पीएमसीएच में इलाज चल रहा हैं ।
बेऊर थाने की पुलिस को सूचना मिली की एतवारपुर गांव में कुछ अपराधी ,घटना को अंजाम देने को जुटे हैं ।बगल में दीवाली को लेकर बड़े तौर पर जुआ खेल रहें थे। पुलिस उक्त स्थल पर रेड के लिए घेराबंदी शुरू किया और करीब पहुंचते की बदमाशों ने पुलिस पर भीषण पत्थरबाजी शुरू कर दिया । बचाव में पुलिस ने गोलियां चलाई ,इसमें एक व्यक्ति की मौत एवं दो जख्मी हुये हैं । मृतक युवक की पहचान चिंटू के रूप में हुई हैं । वहीं पुलिसकर्मी त्रीशुल पांडे बुरी तरह से जख्मी हुये हैं । बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं लेकिन हालत चिंता जनक बताया जा रहा हैं ।
घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह पहर सड़क जाम कर कर दिया हैं और एसएसपी मनु महाराज को बुलाने की मांग कर रहें हैं । आक्रोशित लोगों की मांग हैं की दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएं ।घटना के बाद फुलवारीशरीफ डीएसपी रामाकांत सहित बेऊर, गर्दनीबाग, परसाबाजार आदी थाने की सैकड़ों पुलिस मौके वारदात पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटे हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad