शारदा नहर का चंदनमहमूदपुर पुल जर्जर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 5 November 2018

शारदा नहर का चंदनमहमूदपुर पुल जर्जर

बिसवां/सीतापुर। तहसील क्षेत्र में शारदा सहायक नहर पर चन्दनमहमूदपुर पुल काफी जर्जर अवस्था में है। इस पुल पर वाहन निकलते हैं कभी भी दुर्घटना हो सकती है पुल की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि उक्त पुल के रास्ते पर मिट्टी डालकर रास्ता भी रोका गया जिससे उक्त पुल पर बड़े वाहन न जा सकें। कई बार नहर विभाग को इसकी जानकारी दी जा चुकी हैं लेकिन फिर भी नहर विभाग कान में उंगली डाले बैठा है।चीनी मिल के चल जाने पर इसी पुल से कई गॉंवों का गन्ना भी आता है।पुल ठीक न होने के कारण गन्ना किसान भी अपना गन्ना मिल तक कैसे पहुचायेंगे।क्षेत्र के किसान राजाराम भार्गव, श्री राम वर्मा ,मुश्ताक खां, रईस खां, विनोद कुमार, सुरेंद्र वर्मा,रिंकू सहित कई लोगों ने शारदा सहायक नहर विभाग व प्रशासन से उक्त पुल की मरम्मत कराने की मांग की है जिससे पुल से आने जाने वाले लोगों को परेशानी न उठानी पड़े और कोई भयंकर दुर्घटना न हो सके।
दुकान में नकबजनी कर चोरों ने उड़ाया सामान थानगांव
सीतापुर। थानाना थानगांव इलाके मे फिर बेखौफ चोरों का कहर जारी हो गया है। जिससे पुलिस गस्त को धता बताते हुए कस्बे में स्थित एक दुकान के पीछे से नकब लगाकर बेखौफ चोरों ने नगदी व अन्य सामान सहित पौन लाख का माल पार कर दिए है। सोमवार की सुबह दुकान खोलने पर दुकान मालिक को चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में तहरीर दे दी है। वहीं पुलिस आवश्यक कार्यवाही की बात कह रही है। ग्रामीणों ने कस्बा इंचार्ज रघुनाथ तिवारी पर गस्त के दौरान गहरी नींद में होने के भी आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार थानगांव इलाके के दरियापुरवा गाँव के निवासी फतेह मोहम्मद पुत्र इस्लाम की थानगांव चैराहे पर जूता-चप्पल एवम रेड़ीमेड कपड़ो की दुकान है। रोज की भांति रबिवार शाम को फतेह मोहम्मद अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। सोमवार की सुबह जब उसने अपनी दुकान खोली तो देखा कि-दुकान के पीछे से नकब लगी और दुकान में रखा कीमती सामान व नगदी भी गायब जिस पर दुकान मालिक सन्न रह गया। पीड़ित के अनुसार दुकान मे रखी 3 हजार 5 सौ रुपये की नगदी व दुकान का अन्य कीमती सामान सहित पौन लाख रुपये का माल चोरी हो जाने की स्थानीय पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दे दी है। वहीं पुलिस आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिला रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि-कस्बा इंचार्ज रघुनाथ तिवारी नियमित तरीके से गस्त नहीं करते हैं। घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर ही स्थित इलाहाबाद बैंक में पुलिस पहरा देती है, साथ ही दुकानों के आगे चैराहे पर डायल 100 व स्थानीय पुलिस की भी मौजूदगी रहती है। उसके बावजूद भी चोरों ने दुकान पर हाथ साफ कर पौन लाख का माल पार कर दिए है। व्यस्ततम चैराहे पर चोरी होने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad