बाइक खराब होने की शिकायत लेकर पहुंचे कस्टमर की शोरूम मालिक ने जमकर पीटा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 5 November 2018

बाइक खराब होने की शिकायत लेकर पहुंचे कस्टमर की शोरूम मालिक ने जमकर पीटा

लखनऊ। मोहनलालगंज के सिसेंडी में दबंग शोरूम मालिक ने कर्मचारी के साथ मिलकर रविवार को बाइक खराब होने की शिकायत लेकर आये ग्राहक की लोहे की राडो से जमकर पिटाई कर लहूलुहान करने के साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी भी दी।मोहनलालगंज पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्यवाही ना होती देख पीड़ित ने सोमवार को मामले की लिखित शिकायत सीओ आर के शुक्ला से कर कार्यवाही की मांग की।सीओ के निर्देश के बाद मोहनलालगंज पुलिस ने शोरूम मालिक व उसके साथी के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी सहित एससी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।


गोसाईगंज के सठवारा निवासी झन्नू ने मोहनलालगंज सीओ आर के शुक्ला से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसने आठ माह पहले सिसेंडी में स्थित हीरो शोरूम से सुपर स्पेलेन्डर बाइक खरीदी थी लेकिन बाइक लेने के बाद से ही क्लच सहित आये दिन इंजन खराब होने लगा जिसे क ई बार शोरूम के ही अन्दर सर्विस सेन्टर में बनवाया।बीते सोमवार को बाइक में बार-बार खराबी की शिकायत शोरूम पर पहुँचकर मालिक विशाल से की तो आग बबूला हो गये ओर गाली-गलौज करने लगे विरोध करने पर मालिक विशाल ने कर्मचारी

बउवा के साथ मिलकर उसकी लोहे की राड़ों से पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुये भगा दिया।मामले की शिकायत मोहनलालगंज पुलिस से की तो उसने भी कार्यवाही करने की बजाय चलता कर दिया।सीओ आर के शुक्ला ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये।मोहनलालगंज इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया पीङित की तहरीर के आधार पर मारपीट,जान से मारने की धमकी सहित एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad