मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस टीम ने मुठभेड के दौरान राहगीरो से लूट करने वाले पांच अभियुक्तो को बाईक,तमंचे व कारतूस तथा लूटे गए आभूषणो तथा नकदी सहित गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए अभियुक्तो के खिलाफ अनेक मामले दर्ज हैं।
पुलिस लाईन सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी सुधीर कुमार सिह ने पत्रकारो से बात करते हुए बताया कि जनपद मे अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण एवं अपराधियो की गिरपतारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खतौली कोतवाली पुलिस ने सीओ खतौली राजीव सिह के निर्देेशन मे शान्ति व्यवस्था एवं चैकिग के दौरान जानसठ रोड पर गणेश विहार कालोनी के गेट के सामने चैकिंग के दौरान राहगीरो से लूट करने वाले पंाच शातिर बदमाशो को मुठभेड के दौरान तमन्चे, कारतूस, बाईक व एक अदद मोबाईल तथा लूट की घटना से सम्बन्धित सोने व चंादी के जेवर और 2500 रूपये नगद बरामद किए हैं।
एसएसपी सुधीर कुमार सिह ने बताया कि पकडे गए सभी अपराधी शातिर किस्म के हैं तथा पूर्व मे भी अपराधिक घटनाओ मे जेल जा चुके हैं। जिनके सम्बन्ध मे थाना खतौली, भौराकला, बुलन्द शहर के थाना खुर्जा आदि मे कई संगीन धाराओ मे मामले दर्ज है। एसएसपी ने पत्रकारो से बात करते हुए बताया कि उक्त अभियुक्त अपराध को करने की रणनीति बनाते थे तथा सडक किनारे खडे होकर व्यक्ति को अकेला देखकर मोटर साईकिलो द्वारा उनका पीछा करते है तथा मौका पाकर तमन्चा दिखाकर लूट/डकैती आदि की घटनाओ को अन्जाम देते हैं। एसएसपी एस.के.सिह ने बताया कि अभियुक्त अमीर आजम खुर्जा देहात क्षेत्र मे गीजर से भरा ट्रक लूट चुका है। पकडे गए अभियुक्तो के नाम रिजवान निवासी मीरापुर,हातिम निवासी काटका, आरिश निवासी मीरापुर, अमीर आजम निवासी मीरापुर व गुरतफा निवासी जानसठ है। खतौली पुलिस ने पकडे गए अभियुक्तो के कब्जे से एक जोडी पाजेब सफेद धातू,चार अदद कडे सफेद धातू, छोटी बाली पीली धातू, 2500 रूपये नकद बरामद किए है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियो को पकडने वाली टीम मे खतौली थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिह, सब इंस्पैक्टर कुमेर सिह, सब इंस्पैक्टर कृष्णपाल सिह, का.देवेन्द्र राठी, का.मनीष, का.रोहित, का.राहुल, का.नदीम शामिल रहे। प्रेसवार्ता मे एसएसपी सुधीर कुमार सिह,एसपी सिटी ओमवीर सिह, सीओ खतौली राजीव कुमार सिह, इंस्पैक्टर खतौली सन्तोष कुमार सिह आदि मौजूद रहे।
Post Top Ad
Monday, 12 November 2018
पांच को लूट के माल सहित दबोचा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment