ग्राम समाज पर अवैध निर्माण कराने वालों की शामत, प्रशासन ने भेजा जुर्माने का नोटिस | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 5 November 2018

ग्राम समाज पर अवैध निर्माण कराने वालों की शामत, प्रशासन ने भेजा जुर्माने का नोटिस

उरई। ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन के तेवर कड़े हो गए हैं। कालपी तहसील के तीन गाँवों में चिन्हित आधा दर्जन कब्जाधारियों पर 2 लाख रुपये जुर्माना लगा दिया गया है जिससे भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
ग्राम करमचंद्रपुर में खेल मैदान की जमीन पर कब्जा करके दबंगों ने पक्के मकान और गैराज आदि बना लिए थे। प्रशासन के रुख से इनकी शामत आ गई। कालपी के तहसीलदार सालिकराम ने उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला के निर्देश पर इस मामले में मूलचंद्र को 30 हजार रुपये, मुन्ना सिंह को 85 हजार रुपये, अच्छेलाल को 10 हजार रुपये और अमर सिंह को 30 हजार रुपये जुर्माना जमा करने का नोटिस भेज कर अल्टीमेटम दिया है कि एक सप्ताह में वे खेल मैदान खाली कर दें अन्यथा जेसीबी मशीन से अवैध रूप से खड़े किए गए उनके भवन गिरवा दिये जाएँगे और इसका खर्चा अलग से उनसे वसूल किया जायेगा।
ग्राम मुमताजाबाद के मजरा ताहरपुर में ऐसे ही कारण से अब्दुल सलमान को 15 हजार रुपये और कुरहना आलमगीर में प्रभुदयाल को 20 हजार रुपये जुर्माना जमा कराने और 7 दिन में अवैध कब्जा हटा लेने का नोटिस भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad