बृद्धा पेंशन मिलने वाले बुजुर्ग को किया गया मृत घोषित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 15 November 2018

बृद्धा पेंशन मिलने वाले बुजुर्ग को किया गया मृत घोषित

सुल्तानपुर—-लगभग बारह वर्षों से बृद्धा पेंशन पा रहे एक बुजुर्ग  के आसार  उस समय टूट गए जब बैंक में सालो चक्कर लगाने के बाद सम्बंधित बिभाग पहुंच कर अपने पेंशन की जानकारी किया तो पता चला की जीवित बृद्ध को मरा घोषित कर दिया गया ।

क्या है मामला—–

जनपद के भदैया ब्लॉक के पुरैना जुड़ेला गांव के रहने वाले मंगरु वर्मा को लगभग 12 वर्षो से बृद्धा पेंशन मिलता था जो उसके बैंक खाते में चला जाता था जिससे मंगरु वर्मा अपने खर्चो वहन करता था लेकिन साल 2017 से मंगरु वर्मा के खाते में पेंशन का एक रुपया भी नही गया मंगरु वर्मा कई बार बैंक जाकर रुपये निकालने के लिये फार्म भरा लेकिन बैंक वालो द्वारा यही कहा जा रहा था कि अभी खाते में पेंशन नही आया है धीरे धीरे साल बीतने को हुए मंगरु फिर बैंक गया तो बैंक वालो ने बताया कि पेंशन तुम्हारी बन्द हो गई मंगरु ब्लॉक भदैया पहुंचा वहाँ उसे किसी ने कुछ नही बताया तो वह समाज कल्याण विभाग पहुंच कर सम्बंधित अधिकारी से मिला तो अधिकारी ने कहा मंगरु वर्मा को मृत घोषित क्या गया है जब अधिकारी से उसने कहा कि मंगरु वर्मा मै ही हु और मैं जिन्दा हूँ तो अधिकारी अवाक् रह गए बहरहाल सम्बंधित अधिकारी ब्लॉक अधिकारियो से मिलने की सलाह देते हुए अपना पडला झाड़ लिए ।

मंगरु वर्मा की क्या है स्थिति

जब इस मामले हमारी टीम ने मंगरु वर्मा के घर जा कर स्थिति का जायजा लेकर मंगरु वर्मा से बात किया तो मंगरु ने बताया कि लगभग 12 वर्षो से हमे बृद्धा पेंशन मिलती थी हमने शादी नही किया है मेरा खर्चा इसी पेंशन के सहारे चल जाता है लेकिन सालो से बंद हुय पेंशन से मैं काफी परेशान हूं अब तो अपने व् दूसरे के खेतों में काम करके किसी तरह गुजारा कर रहा हूँ लेकिन इस बुढ़ापे में अब काम भी ज्यादा नही किया जा सकता लेकिन दो वक्त की रोटी के लिये कर रहा हूँ ।
क्या कहते है अधिकारी—-
जब इस संबंध में समाज कल्याण अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि  जिसने भी सत्यापन किया है वह गलतं है मामले की जाँच कराई जा एगी और जल्द पुनः मंगरु का पेंशन मिलने लगेगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad