–जीएसटी की चोरी करके बेंचे जा रहे मोबाइल फोन
शाहजहांपुर। शहर के मोबाइल दुकान स्वामी अनाधिकृत मोबाइल फोनों की धडल्ले से बिक्री कर रहे है। जिससे सरकार को राजश्व की हानि भी उठानी पड़ रही है। सूत्रों की माने तो इस खेल में जीएसटी से सम्बंधित अधिकारी भी सम्मिलित बताये जा रहे है। इस पूरे खेल का सरगना जलालनगर का बताया जा रहा है। जिसने धनतेरस व दीपावली त्योहार को लेकर लाखों रुपये के अनाधिकृत मोबाइल फोन की खेप मंगाई है। जिसको उसने अपने घर मे छिपा रखा है। कुछ मोबाइल फोन सिर्फ आन लाइन पर ही उपलब्ध है। एम आई, रियलमी,वीवो ,ओपो आदि कम्पनियों के जो मोबाइल फोन केवल आन लाइन उपलब्ध है और दुकानों पर नही बिक सकते वो माल अमेजॉन, फिल्पकार्ट, स्नैपडील आदि से मंगा कर 500 – 1000 रूपये ब्लेक लेकर बिना बिल के ग्राहकों को बेचा जाता है। और उसे आन लाइन किसी और के नाम का बिल थमा दिया जाता है। इससे न केवल जीएसटी की धडल्ले से चोरी की जा रही है वही ग्राहकों को वारंटी भी नही मिलती। यही मोबाइल फोन जलालनगर स्थित मोबाइल शॉप स्वामी दिल्ली आदि से अनाधिकृत रूप से जीएसटी की चोरी कर मंगा लेता है और दुकानों को सप्लाई करता है और मोटा मुनाफा कमाता है और जीएसटी की चोरी करता है। अन्य मोबाइलों की तुलना में यह मोबाइल कम दामों में अच्छे फीचर के साथ उपलब्ध रहते है। जिससे मार्केट में इनकी डिमांड बढ़ जाती है। स्मार्ट मोबाइल शौकीनों को यह मोबाइल फोन निर्धारित मूल्य से प्रति पीस 500 से लेकर 1000 रुपये अधिक में बिक्री किये जा रहे है। अहम बात यह है कि उनको मोबाइल बिल दुकान स्वामी अपना न देकर ऑनलाइन कम्पनी का बिल थमा देता है। जिससे दुकान स्वामी जीएसटी की चोरी कर सरकार के राजश्व को चुना लगा रहे है। यह सारे काम अधिकारियों के ठीक नाक के नीचे हो रहा है।
Post Top Ad
Saturday 3 November 2018
शहर में धड़ल्ले से बेंचे जा रहे अनाधिकृत मोबाइल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment