पुलिस मुख्यालय ने चिकित्सीय इलाज के आधार पर 130 पुलिसकर्मियों को किया ऐच्छिक ट्रांसफ़र ,16 का प्रमोशन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 22 December 2018

पुलिस मुख्यालय ने चिकित्सीय इलाज के आधार पर 130 पुलिसकर्मियों को किया ऐच्छिक ट्रांसफ़र ,16 का प्रमोशन

 पारदर्शिता के लिए एडीजी (मुख्यालय) एस के सिंघल के निगरानी में डा शैलेन्द्र ने किया सभी का मेडिकल चेकअप

>>  80 % बीमार पुलिसकर्मी थे शामिल ,20 % परिजनों की बीमारी का हवाला

पटना ( अ सं ) । गंभीर बीमारी से जूझ रहें और निरंतर इलाज में चल रहें  130 पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय ने ऐच्छिक ट्रांसफर का लाभ दिया हैं । शनिवार को एडीजी (मुख्यालय ) एस के सिंघल के निगरानी में डा शैलेन्द्र ने जांच रिपोर्ट दिया । इसके बाद मौके पर  ही एडीजी (मुख्यालय ) एस के सिंघल ने  इंस्पेक्टर -1 ,अवर निरीक्षक-17 ,सहायक अवर निरीक्षक-17 ,हवलदार-3 एवं सिपाही -92 को जिले में ट्रांसफर कर दिया । सबसे अधिक पटना जिले के पुलिसकर्मी शामिल थे। ट्रांसफर लिस्ट पर गौर करें तो 80% बीमार पुलिसकर्मी को लाभ मिला हैं ।वहीं 20 % ऐसे पुलिसकर्मी है जिनके परिवार के सदस्य गंभीर बीमारी से ग्रस्ति थे ,ऐसे को ट्रांसफर का लाभ मिला हैं ।
     इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय ने 16 सहायक अवर निरीक्षक को अवर पुलिस निरीक्षक में प्रमोशन मिला हैं ।इसमें निगरानी अनवेषण ब्यूरो के 13 ,पटना जिला के 2 और नालंदा जिला से एक शामिल है।प्रमोशन पाए अवर निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से दूसरे जिले में ट्रांसफर भी कर दिया गया हैं ।वहीं 2009 बैच के ट्रेनिंग प्राप्त कर आएं 240 एसआई को दूसरे -दूसरे जिले में ट्रांसफर तर दिया गया हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad