उन्नाव: 20 वर्षीय छात्रा की गला रेत कर हत्या | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 24 December 2018

उन्नाव: 20 वर्षीय छात्रा की गला रेत कर हत्या

उन्नाव। मौरावां उन्नाव स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सेवक खेड़ा अकोहरी में 20 वर्षीय छात्रा की गला रेत कर हत्या की खबर है। विवरण के अनुसार गोल्डी 20 वर्ष पुत्री शिव कुमार यादव निवासी ग्राम सेवक खेड़ा मजरे अकोहरी जो कि सुबह शौच क्रिया हेतु घर से जंगल के लिए निकली थी, काफी देर घर न पहुंचने पर परिजनों ने पता लगाना शुरू किया। वहीं गांव के बाहर जंगल में बच्चे कायथा तोड़ने हेतु जंगल गये थे। पेड़ के नीचे पहुंचे तो वहां समीप मे ही गोल्डी की लाश पड़ी थी। जिसको देखते ही बच्चों ने गांव में आकर जानकारी दी। देखते ही देखते ग्रामीणों का उस बाग में मजमा लग गया वहां गोल्डी की धारदार हथियार से गला रेतकर किसी ने हत्या कर दी थी। जब की मृतका गोल्डी का भाई पुलिस मे है, और गोल्डी भी पुलिस की तैयारी कर रही थी और इसी 27 दिसंबर को उसका मेडिकल होना था। पुलिस को जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा एवं डाग स्क्वायड की टीम व महिला थाना प्रभारी नमिता सिंह सहित पुलिस अधीक्षक उन्नाव एवं क्षेत्राधिकारी पुरवा भी मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक अभी हत्यारों का कोई सुराग नही मिल सका है। वहीं थाना प्रभारी मौरावा मनोज कुमार मिश्रा ने बताया की अपराधी चाहे जितना शातिर हो लेकिन पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाएगा। पुलिस जांच मे लगी है जल्द ही अपराधी पकड़ा जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad