आतंकवादी हमले में 29 की मौत, 20 से अधिक घायल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 24 December 2018

आतंकवादी हमले में 29 की मौत, 20 से अधिक घायल

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित लोक कल्याण मंत्रालय की इमारत परिसर में एक बम धमाके एवं पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए।

शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, सुरक्षाबलों की घेराबंदी लगभग आठ घंटे तक चली, जिसमें 29 लोग मारे गए और 20 से अधिक घायल हो गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा कि इमारत में तलाशी अभियान जारी है और हताहतों की संख्याएं बढ़ सकती हैं।

आतंकवादियों ने लोक कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय विकलांग एवं शहीद के परिवार प्राधिकरण की इमारत के पास स्थानीय समयानुसार अपराह्न 03:20 बजे एक कार बम हमला किया। इसके बाद उन्होंने गोलीबारी की और राष्ट्रीय विकलांग एवं शहीद के परिवार प्राधिकरण की इमारत में घुस गए जहां उन्होंने 357 लोगों को बंधक बना लिया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि हमले के सात घंटे बाद इमारत को आतंकवादियों के कब्जे से खाली करवा लिया गया। हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad