महराजगंज। जिले में यूपी पुलिस का अजीबो-गरीब कारनामा अक्सर सामने आता ही रहता है इस बार फिर एक मामला सामने आया है। पुलिस ने चार वर्षीय बालक से शांति भंग होने के अंदेशे में पाबंद कर एसडीएम को रिपोर्ट भेज दी। इसके बाद चार वर्षीय सरफराज को नोटिस भेज दिया गया।
मामला निचलौल थाना क्षेत्र का है,जहां बारावफात के दिन निकले जुलूस में विवाद हो गया था। विवाद के बाद मिठौरा चौकी पुलिस ने जगदौर गांव के चार वर्षीय सरफराज समेत 22 अन्य लोगों को 107/16 में पाबन्दी कर निचलौल थाने में रिपोर्ट भेज दिया।
निचलौल प्रभारी द्वारा इस रिपोर्ट को 22 नवम्बर को एसडीएम को भेज दिया। इसके बाद उप जिलाधिकारी ने चार वर्षीय सरफराज को नोटिस भेज दिया। सरफराज के नाम से नोटिस आने के बाद परिवार और गांव के लोग दंग रह गए।
पुलिस के इस लापरवाही के बाद चार वर्षीय सरफराज जब अपने मां के साथ जमानत के लिए कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट में ही रोने लगा। हालांकि कुछ लोगों ने मिठाई खिलाकर सरफराज को चुप कराया। कुछ समय के लिए चार वर्षीय मासूम को कोर्ट में देखकर एसडीएम के माथे पर पर पसीने आ गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सीओ निचलौल को ज्ञापन सौंपकर उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

No comments:
Post a Comment