ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस को जल्द मिलेगी खुशखबरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 3 December 2018

ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस को जल्द मिलेगी खुशखबरी

नई दिल्ली। स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ बीते कई सालों से फैंस का सबसे फेवरेट बना हुआ है। लेकिन पिछले दो हफ्तों से सीरियल की टीआरपी में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। रेटिंग्स के मामले में सीरियल का हाल ऐसा हुआ है कि हमेशा टॉप 3 में बना रहने वाला ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अब टॉप 5 में भी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को टीआरपी रेटिंग्स में ये नुकसान समर्थ गोयनका वाली कहानी से हआ है। इसी झटके से उभरने के लिए मेकर्स ने गायु को दोबारा शो से जोड़ने का फैसला किया है। ऐसा माना जा रहा है कि गायु की एंट्री के बाद एक बार फिर से शो की कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

स्टार प्लस की ओर से भी सीरियल का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है। इस प्रोमो में नायरा हॉस्पिटल में रोते हुए बच्चे को चुप करवाती हुई नज़र आ रही हैं। ये काम करते हुए नायरा काफी इमोशनल भी हो जाती हैं। खबरों की मानें तो इस घटना के बाद नायरा, कार्तिक से फैमिली प्लानिंग के बारे में बात कर सकती हैं।

हालांकि इससे पहले गोयनका परिवार ने कार्तिक और नायरा से बच्चे पैदा करने की जिद्द की थी। लेकिन तब कार्तिक ने नायरा की तबीयत का ख़याल रखते हुए ऐसा करने से मना कर दिया था। पर अब लगता है कि इस नए ट्विस्ट से फैंस को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad