अगहन पूर्णिमा से दाऊजी मेला शुरू | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 22 December 2018

अगहन पूर्णिमा से दाऊजी मेला शुरू

मथुरा। अगहन मास की पूर्णिमा को बल्देव में एक महीने चलने वाले दाउजी मेला का विधवत शुभारम्भ हो गया।
क्षेत्री विधायक पूरना प्रकाश, उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के प्रतिनिधि सूर्यकांत शर्मा, चयेरमैन बल्देव नगर पंचायत कमल पाण्डेय, मंदिर के रिसीवर रामकटो पाण्डेय, चेयरमैन नगर पंचायत सौंख, चेयरमैन नगर पंचायत राया प्रतिनिधि के साथ हेमंत पाण्डेय, सुनील पाण्डेय और सूखी नेता आदि इस दौरान मौजूद रहे।
ब्रज के प्राचीन परंपरागत मेलाओं में दाउजी मेला का प्रमुख स्थान है। एक महीने तक मेला निरंतर चलेगा। सुंरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पूरे इंतजाम किये गये हैं। इसके बावजूद मेला की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को पहले दिन ही लपकों ने चुनौती दे दी। आधा दर्ज महिलाओं के कुंडल, मंगल सूत्र आदि तोड लिये। इसमें भी बडी बात यह रही कि ये घटनाएं मंदिर परिसर में हुईं। बरारी से दर्शन करने आई गीता के गले से मंगल सूत्र तोड लिया, मथुरा से आई महिला के कुंडल खींच लिये। गीता ने बताया कि मंदिर में उसके गले से मंगल सूत्र खींच लिया। उसने हल्ला मचाया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक युवक को पकड लिया लेकिन उनका मंगल सूत्र नहीं मिला है। पीडितों ने थाना बल्देव में तहरीर दे दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad