क्यों बना गोमती नदी सुसाइट प्वाइंट दर्जनों ने आत्म हत्त्या का किया है प्रयास | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 24 December 2018

क्यों बना गोमती नदी सुसाइट प्वाइंट दर्जनों ने आत्म हत्त्या का किया है प्रयास

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सुल्तानपुर—- जनपद का गोमती नगर सुसाइड प्वाइंट में तब्दील होता नजर आ रहा है आये दिन युवक हो युवतियां इस नदी में कूद कर जान देने का प्रयास करते चले आ रहे है कई युवक युवतियों की जान भी जा चुकी है लेकिन जिला प्रशासन सुरच्छा की दृष्टि से अभी तक कोई इंतजाम नही किया अभी हप्ते भर भी नही हुए की एक महिला ने इसी गोमती नदी से कूद कर जान देने का प्रयास किया था मामला दिन का था लोगो ने देख लिया इसी बीच एक जाबाज नाबालिग बच्चे ने नदी में छलांग लगा कर महिला को सकुशल बचाया था कि सोमवार को फिर इसी नदी में एक युवक ने छलांग लगा कर आत्म हत्त्या करने का प्रयास किया तो पुलिस की सतर्कता से युवक की जान बची ।

क्या है मामला—-

जनपद में स्थिति गोमती नदी जहाँ पर हर वर्ष माघ माह के पूर्ण मासी  के दिन हजारो की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आते है कहा जाता है कि जब भगवान राम लंका का विध्वंस कर माँ सीता के लौट रहे थे तो माता सीता इसी घाट पर रुक कर स्नान की थी इसी मान्यता के तहत इस गोमती नदी को सीता कुंड का रूप भी दिया गया लेकिन वर्षो से यह नदी अब आत्म हत्त्या का केंद्र बनता जा रहा है सोमवार के दिन लगभग 2 बजे गोमती नदी पुल पर आवागमन था राहगीर गोमती नदी के रेलिंग पर खड़े होकर नदी का नजारा देख रहे थे कस्बा चौकी इंचार्ज इसी बीच गोमती पुल के पास वाहन चेकिंग भी कर रहे थे कि इसी बीच ओम प्रकाश यादव पुत्र राज कुमार यादव उम्र 26 वर्ष निवासी छरौली  बंधुआ कला पुल की रैलिंग से कूद गया खड़े लोगो ने गुहार लगाया तो के0 एन0 आई चौकी इंचार्ज रमेश सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंच गए सतर्कता दिखाते हुए रमेश सिंह ने दो तैराकी युवक मिथुन निषाद पुत्र बंश राज निषाद वल्लीपुर, राधे पुत्र करिया निवासी वल्लीपुर से युवक की जान बचाने का आग्रह किया दोनों युवकों ने नदी में छलांग लगाते हुए डूबते हुएओम प्रकाश की जान बचाई ।

नही है सुरच्छा के इंतजाम—–

साल 2018 की बात करे तो इस वर्ष दर्जन भर लोग इस नदी में छलांग लगा कर जान देने का प्रयास किये है लेकिन न तो इस गोमती नदी के बने रेलिंग पर बेरिकेटिंग की गई है न तो किसी प्रकार के सुरच्छा के इंतजाम है पुल बने रैलिंग भी छोटी है जिसके चलते आसानी से कूद कर आत्म हत्त्या का प्रयास करते है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad