मुंबई। मुंबई महाराष्ट्र के प्रसिद्ध डालमिया पीजी कॉलेज द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन कालेज के ट्रस्टीगण, प्राचार्य और शिक्षकगण द्वारा किया गया। जिसमें कांग्रेस के नेता जौनपुर निवासी सुरेन्द्र त्रिपाठी, महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के महा मंडलेश्वर उमकान्ता नन्द सरस्वती जी महाराज, भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन, हिंदी और भोजपुरी के फिल्म अभिनेता शिवम तिवारी, बिगबॉस सीजन 12 की चर्चित कलाकार और प्रख्यात संगीतकार प्रख्यात जसलीन मथारू और प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक केसर मथारू को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह नारियल, और तुलसी जी का पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि रवि किशन व मुख्य वक्ता महामण्डलेश्वर स्वामी उमकान्तानन्द सरस्वती जी और सुरेन्द्र त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मलित रहे।
इस अवसर पर डालमियां कालेज के मुख्य ट्रस्टी/चेयरमैन सम्मानित शरद रुइया, सचिव सम्मानित कन्हैया लाल सर्राफ प्राचार्य प्रोफेसर एन एन और उप प्राचार्यगण डॉ माधवी निघोसकर, डॉ भरत पंड्या डॉ सरस पांडेय, साथ ही अनुराग मिश्रा प्रिन्स, विकास पांडेय, अरुण त्रिपाठी सहित सभी प्रोफेसर, शिक्षक छात्र छात्रायें और तमाम अतिथिगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment