केजीएमयू के कर्मचारीयों में दिखा आक्रोंश,कार्य बहिष्कार करके रजिस्ट्रार का करेगें घेराव | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 29 December 2018

केजीएमयू के कर्मचारीयों में दिखा आक्रोंश,कार्य बहिष्कार करके रजिस्ट्रार का करेगें घेराव

लखनऊ। केजीएमयू के स्वास्थ संविदा एआउटर्सोसिंग कर्मचारी संघ आक्रोंश जनसंभा का आयोजन शनिवार को किया गया । जिसमें केजीएमयू के हजारों कर्मचारीयों ने एकत्र होकर अपने आक्रोंश को व्यक्त किया। जिसमें वेतन विसंगति एईपीएफ, ईएसआई और बिना कारण कर्मचारीयों को निकालने जाने के गम्भीर मुदृदों पर आक्रोश व्यक्त किया जिसमें एप्रदेश के अध्यक्ष रितेश मल्ल ने कहा केजीएमयू की वेतन विसंगति दूर नही कि गई तो अगले माह 28 जनवरी 2019 को कार्यविहीन बहिष्कार करेगें जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन के उच्च अधिकारीयों द्वारा तीन माह बीतने के बाद भी नही किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कर्मचारीयों ने उग्र प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को चेतावनी दी है। जिसमें भारी संख्या में कर्मचारी उप​स्थ्ति रहें । साथ ही केजीएमयू में विभागों के विभागध्यक्षों द्वरा कर्मचारीयों को अपने घर में बुलाकार अपने घर का कार्य कराया जाता है।जिसका कर्मचारी द्वारा विरोध करने पर उसकों कार्य से हटाने का विभागध्यक्षों द्वारा नोटिस जारी कर दिया जाता है। जिसका संघ ने कड़ा विरोध किया हैं।जिसमें 28 जनवरी 2019 को केजीएमयू में कार्य बहिष्कार करके रजिस्ट्रार का घेराव किया जायेगा और विरोध प्रर्दशन कर आक्रोंश प्रकट किया जायेगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad