बलरामपुरचिकित्सालय में डाक्टरों ने किया मरीजों से अभ्रद्रता,बिना इलाज किया वापस | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 24 December 2018

बलरामपुरचिकित्सालय में डाक्टरों ने किया मरीजों से अभ्रद्रता,बिना इलाज किया वापस

लखनऊ। जहां एक तरफ यूपी सरकार सरकारी अस्पतालों में अच्छे स्वास्थ्य के बड़े.बड़े दावे करती तो वहीं दूसरी ओर राजधानी के बलरामपुरचिकित्सालय के डॉक्टरो ने योगी सरकार के बेहतर दावे की खिल्लीयॉ उड़ा रहे है। जी हॉ हम बात कर रहें है। राजधानी के बलरामपुरअस्पताल की जहॉ सोमवार को बरामपुरचिकित्सालय के न्यू ओपीडी में प्रथम तल पर बने,दन्त रोग विभाग में
इलाज कराने पहुचे ख़दरा निवासी अजय मिश्रा ने बताया कि सुबह नौ बजे से लाइन लगने के बाद जब उनका नम्बर बारह बजे के करीब आया। तब दन्त विभाग की डॉ अनामिका ​द्धिवेदी व डॉ स्वाति ने अस्पताल का समय पूरा होने कि बात कह कर उन्हे घर जाने की सलाह दे डाली,हालाकि इस बात का विरोध करते हुऐ, डॉ को समय याद दिलाने की कोशिश की जिससे यह बात डॉक्टर को नगवार गुजरी जिससें अजय मिश्रा के मुताबिेक डॉ अनामिका ​द्धिवेदी व डॉ स्वाति ने आगबबूला होकर उन्हे अपशब्द कह कर उन्हे इलाज न देकर उन्हे वापस कर दिया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad