निरीक्षण के पूर्व में एसपी के मौजूदगी में पुलिस ने अल्पावास गृह के बंद दरवाजे का ताला को तोड़कर कमरे जांच की
अल्पावास गृह के लड़कियों ने छेड़खानी का लगाया था आरोप
मामले की जांच के बाद दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई
कैमूर। जिले के एकलौता कुदरा में स्थित अल्पावास गृह में छेड़खानी के मामला उजागर होने के बाद पटना जोन के जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने रविवार को अल्पावास गृह स्थल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अल्पावास गृह में छेड़खानी के मामले के दोषियों विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी । आईजी अल्पावास गृह पहुंचते पर सर्वप्रथम पुलिस अधिकारियों के साथ अल्पावास कार्यालय गए । उसके थोड़ी देर बाद कार्यालय से निकलकर लड़कियों के रहने वाले कमरे में पहुंचे । हालांकि उन्होंने जांच के बारे में कुछ भी बताने से परहेज़ किया । इस मामले में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अल्पावास गृह में हुई घटना के संबंध में एसपी से बातचीत कर आगे की कार्रवाई करते हुए दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के पूर्व एसपी मो. फरोगुद्दीन के मौजूदगी में पुलिस ने अल्पावास गृह के दरवाजे पर बंद ताला को तोड़कर गृह में प्रवेश कर कमरे की जांच की। निरीक्षण के दौरान डीआईजी विनय कुमार, एसपी मो.फरोगुद्दीन, डीएसपी रघुनाथ सिंह, भभुआ महिला थानाध्यक्ष अंचला कुमारी व कुदरा थानाध्यक्ष राजीव रंजन मौजूद थे। मालूम हो कि घटना में अल्पावास गृह के जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ने दो जून 18 को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें तीन रात्रि प्रहरी व चौकीदार को आरोपी बनाया हैं।

No comments:
Post a Comment