हाई प्रोफाइल अल्पावास गृह मामले की जांच करने कैमूर के कुदरा पहुंचे आईजी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 2 December 2018

हाई प्रोफाइल अल्पावास गृह मामले की जांच करने कैमूर के कुदरा पहुंचे आईजी

निरीक्षण के पूर्व में एसपी के मौजूदगी में पुलिस ने अल्पावास गृह के बंद दरवाजे का ताला को तोड़कर कमरे जांच की
अल्पावास गृह के लड़कियों ने  छेड़खानी का लगाया था आरोप
मामले की जांच के बाद दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई 

कैमूर। जिले के एकलौता कुदरा में स्थित अल्पावास गृह में छेड़खानी के मामला उजागर होने के बाद पटना जोन के जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने रविवार को अल्पावास गृह स्थल का  निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अल्पावास गृह में छेड़खानी के मामले के दोषियों विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी । आईजी अल्पावास गृह पहुंचते पर सर्वप्रथम पुलिस अधिकारियों के साथ अल्पावास कार्यालय गए । उसके थोड़ी देर बाद कार्यालय से निकलकर लड़कियों के रहने वाले कमरे में पहुंचे । हालांकि उन्होंने जांच के बारे में कुछ भी बताने से परहेज़ किया । इस मामले में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अल्पावास गृह में हुई घटना के संबंध में एसपी से बातचीत कर आगे की कार्रवाई करते हुए दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के पूर्व एसपी मो. फरोगुद्दीन के मौजूदगी में पुलिस ने अल्पावास गृह के दरवाजे पर बंद ताला को तोड़कर गृह में प्रवेश कर कमरे की जांच की। निरीक्षण के दौरान डीआईजी विनय कुमार, एसपी मो.फरोगुद्दीन, डीएसपी रघुनाथ सिंह, भभुआ महिला थानाध्यक्ष अंचला कुमारी व कुदरा थानाध्यक्ष राजीव रंजन मौजूद थे। मालूम हो कि घटना में अल्पावास गृह के जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ने दो जून 18 को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें तीन रात्रि प्रहरी व चौकीदार को आरोपी बनाया हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad