परिणय सूत्र बन्धन में बंधा दिव्यांग जोड़ा मुख्यमंत्री विवाह योजना को बताया महत्वाकांछी योजना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 26 December 2018

परिणय सूत्र बन्धन में बंधा दिव्यांग जोड़ा मुख्यमंत्री विवाह योजना को बताया महत्वाकांछी योजना

सुल्तानपुर—- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत धनपतगंज ब्लॉक पर पचास जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ जिसमें एक दिव्यांग जोड़े सहित आठ मुस्लिम पैतालीस हिन्दू समाज परिणय सूत्र बन्धन में बंधे ।

क्या था कार्यक्रम—–

 जनपद के धनपत गंज ब्लॉक में मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत इक्क्यावन जोड़ो को परिणय सूत्र बन्धन में बांधा गया शादी समारोह की शुरआत बाकायदा ढोल बाजे के साथ बारात निकाली गई  रीति रिवाज के साथ सभी जोड़े एक दूसरे के गले में वर माला डाले सभी जोड़ो को बी डी ओ अंजली सरोज एव ब्लॉक के कर्मचारियो ने पुष्प वर्षा करते हुए आशीर्वाद दिया तत्पश्यात विवाह के कार्यक्रम की शुरआत हुई जिसमें प्रचंड विद्वान पंडितों द्वारावेद मंत्रों उच्चारण के साथ सभी जोड़ो को जीवन में एक साथ रहने की कसम दिलाते हुए अग्नि के समछ फेरा दिलाया गया वही मुस्लिम समाज के जोड़ो को काजी के समछ निकाह पढ़ाया गया जिसमें जिसमे दोनों पछ लड़की व् लड़के ने निकाह को कबूल करते हुए जीवन भर एक दूसरे के सुख दुख में रहने की कसमें खाई ।

उपहार में जोड़ो को मिला—-

सरकार के मंशा के अनुरूप सभी जोड़ो को सामान दिया गया  वही बीस हजार का चेक जोड़ो के खाते में भेजा जयेगा ।

https://youtu.be/zfRsKpo64ZY

बी डी ओ का है कहना—-

बी डी ओ अंजली सरोज ने कहा कि पचास जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया जिसमें आठ मुस्लिम,एक  दिव्यांग जोड़े व् इकतालीस हिन्दू समाज के जोड़ो का रीति रिवाज के साथ विवाह कराया गया उन्होंने आगे यह भी कहा कि मुख्यमंत्री विवाह योजना एक महत्वा कांछी योजना जिसके तहत उन गरीब तपके के लोगो का विवाह संपन्न हो जा रहा है जो अपने परिवार की शादी कराने में असमर्थ है उन्होंने आगे यह भी कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी जोड़ो को उपहार दिया गया वही सहयोग राशि के रूप में बीस हजार रुपये का चेक देने के साथ विवाह प्रमाण पत्र सौपा गया  ।

क्या कहना है जोड़ो का—-

मुख्यमंत्री विवाह योजना बारे में परिणय सूत्र बन्धन म बंधे रुकसाना बानो व् रीनू ने बताया कि मुख्यमंत्री की यह योजना बहुत अच्छी है इस योजना के तहत हम जैसे गरीब लोग जो विवाह नही कर सकते आज उनका विवाह भी पुरे रीति रिवाज के साथ हो जा रहा है और उन्हें सहयोग राशि भी मिल रही है वही इस सामूहिक विवाह योजना में दिव्यांग जोड़ा भी शामिल हुआ जिसने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक महत्वाकांछी योजना है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad