Published at :20th December, 2018, 10:28 PM
सुल्तानपुर—- स्कूल गये दो सगे भाइयों का अपहरण हुआ , स्कूल के छुट्टी के बाद दो बाइक सवार लोगो ने दोनों बच्चों को अगवा कर लिया , घर का नोकर बच्चो को स्कूल लेने गया तो पता चला की बच्चे जा चुके है नोकर घर पहुंचा तो बच्चे घर नही पहुंचे परिजनों ने बच्चों की तलाश जारी करना शुरू किया तो अपहरण कर्ता का फोन आ गया पचास लाख की फिरौती की मांग हो गई यह घटना किसी फिल्म की स्टोरी नही बल्कि जनपद सुल्तानपुर के थाना क्षेत्र के गोसाईगंज के कटका खान पुर के रहने वाले एक अग्रहरि परिवार की है जिसके अपने दो बच्चे जनपद के सरस्वती स्कूल में पढ़ने गये थे और छुट्टी होने के बाद जब वह घर जाने के लिये स्कूल से निकले तो बताया जाता है कि बाइक सवार लोगों ने दोनों बच्चों का अपहरण कर फिरौती की मांग की है ।
क्या है मामला—-
जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कटका खानपुर के रहने वाले अग्रहरि परिवार के दोनों बच्चे गुरुवार को सुबह सरस्वती शिशु मंदिर पढ़ने गये थे लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर जब स्कूल की छुट्टी हुई तो अग्रहरि परिवार का नोकर बच्चो को स्कूल लेने गया लेकिन बच्चे स्कूल में नही थे नोकर घर आकर स्कूल में बच्चे न होने की जानकारी दी तो परिजनों ने स्कूल प्रबन्ध से लेकर परिचितो तक बच्चो की तलाश किया उसी बीच बताया जाता है कि लगभग 12 से साढ़े बारह के बीच अग्रहरि परिवार में फोन आया की अपने बच्चों को सही सलामत चाहते हो तो पचास लाख रुपये बताये हुए स्थान पर भेज देना बच्चे की गायब होने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल चुकी थी लिहाजा सर्किल के पुलिस को भी इस मामले से अवगत होना पड़ा क्यू की मामला दो मासूम बच्चों के अपहरण का है बहरहाल अग्रहरि परिवार अपने दोनों बच्चों को सही सलामत के लिये पुलिस प्रशासन से लेकर अपहरण कर्ताओ तक गुहार लगा रही है ।
No comments:
Post a Comment