New Year Poems For Kids In Hindi | नव वर्ष पर बाल कविताएँ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 25 December 2018

New Year Poems For Kids In Hindi | नव वर्ष पर बाल कविताएँ

New Year Poems For Kids In Hindi | नव वर्ष पर बाल कविताएँ | New Year Kavit For Children

*****

नये वर्ष का करें सभी हम
मिलकर सारे ऐसा स्वागत
भूल सारे वैर भाव हम
मन में हो प्रीती की चाहत

नहीं किसी का बुरा करें हम
सीखें मानवता से रहना
सच्ची -मीठी वाणी बोलें
कटुवचन न कभी कहना

नये -नए संकल्प करें हम
अब है आगे हमको बढ़ना
भूखे -प्यासे दीन -दुखी की
आगे बढ़ कर सेवा करना

सबके लिए हो मंगलमय इस
नए वर्ष का इक -इक पल
भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो
सबके लिए हो उज्जवल कल

New Year Poems For Kids In Hindi

New Year Poems For Kids In Hindi

*****

नया साल आया
स्वागत में मौसम ने
नया गीत गाया
डाल-डाल झुकी हुई
महक उठे फूल-फूल
पवन संग पत्ते भी
देखो रहे झूल झूल
ईर्ष्या को त्याग दें
सबको अनुराग दें
सुख-दुख में साथ रहें
हाथों में हाथ में दें
आओ नए साल में
गीत नया गाएं
दया प्रेम करुणा को
जी भर अपनाएं

-जयप्रकाश मानस

*****

नए वर्ष में नई पहल हो।
कठिन ज़िंदगी और सरल हो।।
अनसुलझी जो रही पहेली।
अब शायद उसका भी हल हो।।
जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।
समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ ऐसी आगे हलचल हो।।
सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।।

*****

आरंभ का अंत हो जाना नया साल है!
गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है !
वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है !
उदये होते हुये सूरज का ढल जाना नया साल है !
खिल के फूल का डाल से उतर जाना नया साल है !
दे के जनम मां का आंचल ममता से भर जाना नया साल है !
एक दर्द भूल कर सुख को पेहचान जाना नया साल है !

*****

आप खुशियाँ मनाएँ नए साल में
बस हँसे, मुस्कुराएँ नए साल में

गीत गाते रहें, गुनगुनाते रहें
हैं ये शुभ-कामनाएं नए साल में

रेत, मिटटी के घर में बहुत रह लिए
घर दिलों में बनायें नए साल में

अब न बातें दिलों की दिलों में रहें
कुछ सुने, कुछ सुनाएँ नए साल में

जान देते हैं जो देश के वास्ते
गीत उनके ही गायें नए साल में

भूल हमको गए हैं जो पिछले बरस
हम उन्हें याद आयें नए साल में

~ कुमार अनिल

*****

सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की ख़ुशबू लाया है नववर्ष

अपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्ष
स्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्ष

सबके दिलों पर छाया है नववर्ष
आपको मुबारक हो दिल की गराईयों से नववर्ष

New Year Poems For Kids In Hindi

*****

The post New Year Poems For Kids In Hindi | नव वर्ष पर बाल कविताएँ appeared first on AjabGjab.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad