नीरव मोदी को बड़ा झटका, ध्वस्त होगा 20 हजार स्कवायर फीट में फैला बंगला | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 25 January 2019

नीरव मोदी को बड़ा झटका, ध्वस्त होगा 20 हजार स्कवायर फीट में फैला बंगला

देश के बहुचर्चित पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके मुंबई के अलीबाग स्थित बंगले को गिराने का फैसला लिया है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ कलेक्टरेट की तरफ से बंगले को ढहाए जाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। नीरव के जिस बंगले को गिराया जाना है वह 20 हजार स्कवायर फीट में फैला हुआ है। बंगले को गिराने के लिए भारी मशीने मौके पर पहुंच चुकी हैं। बंगला इतना बढ़ा है कि इसे गिराने में कम से कम चार दिन का समय लगेगा। ऐसे में उम्मीद है कि यह कार्रवाई अगले हफ्ते तक चलेगी

बता दें कि यह बंगला रायगढ़ जिले में अलीबाग बीच के पास ‘अवैध’ रूप से बनाया गया है। इसी आलीशान बंगले में नीरव ने कई भव्‍य पार्टियां दी थीं। इसे हाल ही में कलेक्‍टर ऑफिस ने जांच के बाद अवैध करार दिया था। बंगले को ध्वस्त करने की कार्रवाई से पहले गुरुवार को यहां रखी सभी कीमती वस्‍तुओं को ईडी ने निकाल लिया और उसे जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करा दिया।

नीरव मोदी पीएनबी के 13 हजार करोड़ रुपये घोटोले का आरोपी है। उसने हाल ही में विशेष पीएमएलए कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया था। नीरव ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की उस याचिका के खिलाफ जवाब दिया था जिसमें उसे विशेष अदालत से आर्थिक भगोड़ा अपराधी घोषित करने की मांग की थी। अपने जवाब में नीरव मोदी ने कहा था कि ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया ह। पीएनबी घोटाला एक साधारण वित्तीय लेनदेन था, न कि बैंक घोटाला।’ उसने कहा कि वह सुरक्षा कारणों से भारत वापस नहीं लौट सकता।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad