उत्तर प्रदेश में दुनिया का सबसे बड़ा 6 लेन एक्सप्रेसवे बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बताया कि यूपी कैबिनेट ने गंगा एक्सप्रेसवे बनाने का प्लान पास किया है। यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज को पश्चिमी यूपी से कनेक्ट करेगा। सीएम योगी ने बताया कि यह दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा जिनकी लंबाई लगभग 600 किलोमीटर होगी। इसके लिए 6556 हेक्टेयर लैंड की जरूरत होगी। इस एक्सप्रेसवे की लागत लगभग 36 हजार करोड़ रुपए होगी।
सीएम ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर बदांयू, शाहजहांपुर कन्नौज, उनाव, रायबरेली प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज तक पहुंचेगा। बता दें कि इस समय 6 लेन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ेगा। इसके अलावा योगी सरकार ने यूपी में बुदेलखंड एक्सप्रेसवे का एलान कर चुकी है। जल्द ही इस एक्सप्रेसवे पर भी काम शुरू होने की उम्मीद है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ को आगरा से जोड़ने के लिए ताज एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया था जिसकी लंबाई 300 किलोमीटर से ज्यादा है। ये सभी एक्सप्रेसवे 6 लेन के हैं।
No comments:
Post a Comment