जाने सरकार को किसने दिया चेतवानी कमल को खिलने नही देगे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 30 January 2019

जाने सरकार को किसने दिया चेतवानी कमल को खिलने नही देगे

सुल्तानपुर—–मांगे पूरी नही हुई तो जिस कमल हमने खिलाया उस कमल को होने वाले लोक सभा चुनाव में खिलने नही देगे यह वक्त्व्य उन महिलाओं का है जो प्राइमरी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने का कार्य करती है ।

क्या है मामला—-

प्राइमरी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने का कार्य कर रही सैकड़ो रसोइयों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को अपना मांग पत्र सौप कर यह चेतवानी उत्तर प्रदेश सरकार को दिया है कि अगर हमारी मांगे जल्द पूरी नही किया गया तो आने वाले लोकसभा के चुनाव में जिस कमल को हमने खिलाया था उसे मुरझाने का काम करेंगे स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने का  रसोइयों के पद परकार्य कर रही महिलाओं की मांग है कि हमारा वेतन एक हजार रूपये से बढ़ा कर दस हजार रुपये प्रतिमाह किया जाय , बेतन नगद भुगतान न देकर सीधे हमारे खाते में भेजा जाय , पालय अनिवार्यता समाप्त किया जाय  रसोइयों की मांग यह भी है कि हमे स्थाई करते हुए अन्य कर्मचारियो की भांति बीमा मुवावजा दिया जाय , हर वर्ष हो रहे चयन प्रक्रिया को समाप्त किया जाय व्, हर वर्ष रसोइयों को प्रशिक्षण दिया जाय इन्ही मांगो को लेकर सैकड़ो रसोइयों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा ।

बर्दास्त नही करेगा संघ—-

मध्यान्ह भोजन रसोइया मजदूर संघ के तत्वाधान मेंबुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया संघ का कहना है कि इतनी महगाई में एक हजार रूपये में कैसे गुजारा रसोइया करे वह भी समय से भुगतान भी नही किया जाता पांच -पांच माह बाद भी भुगतान नही  मिलता और काफी वर्षो से कार्य कर रही रसोइयों को प्रधान व् प्रधानाध्यापिका द्वारा बिना किसी आरोप के हटा दिया जाता है ऐसी समस्याओं को अब मजदूर संघ उत्प्पन होने नही देगा संघ ने ऐलान किया है कि अगर मांगे पूरी नही हुई तो आगामी 20 फरवरी को इको गार्डन लखनऊ में अनिश्चित कालीन घेरा डालो डेरा डालो का प्रदेश व्यापी विशाल धरना प्रदर्शन रसोइया संघ करेगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad