जीवन में गुरु नहीं तो जीवन बेकार है: स्वामी सत्यानंद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 2 January 2019

जीवन में गुरु नहीं तो जीवन बेकार है: स्वामी सत्यानंद

जलालाबाद(शाहजहाँपुर)। अखिल भारतीय सोहम महामंडल के तत्वाधान में नगर के बिहारी जी वाटिका में चल रहे 16वे विराट संत सम्मेलन के चैथे दिन प्रवचन लेते हुए सोऽहं महामंडल के अध्यक्ष स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने कहा कि जीवन में गुरु नहीं तो जीवन बेकार है जिस प्रकार अतिथि के बिना आंगन बेकार है पानी के बिना नदी बेकार है प्रेम ना हो तो सगे संबंधी बेकार हैं और उसी प्रकार जीवन में यदि गुरू ना हो तो जीवन बेकार है अपने श्री मुख से प्रवचन देते हुए स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने गुरु की व्याख्या करते हुए कहा जीवन में गुरु का होना अति आवश्यक बताया। इसी क्रम में स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा शास्त्र कहते हैं कि हजार कामों से छोड़कर भोजन करना चाहिए स्नान करना चाहिए सच्चे हृदय से भगवान की श्रद्धा एवं पूजा अर्चना करने वाला मनुष्य कभी भी दुखी नहीं रह सकता स्वामी गीतानंद जी महाराज ने कहा कि भगवान ही मेरे जीवन को सफल बना सकते हैं इसलिए हमें धर्म को साथ लेकर चलना चाहिए स्वामी परमानंद जी महाराज ने कहा कि भगवान की प्राप्ति के लिए हमें सब कुछ मोह माया छोड़कर सच्चे हृदय व सच्ची श्रद्धा से इस घोर कलयुग में भगवान की आराधना करनी चाहिए। इसी क्रम में स्वामी प्रज्ञानंद जी ने कहा -जिस घर में भगवान की पूजा और भोग लगता है संतों का आवागमन रहता है वह घर घर नहीं तीर्थ स्थल बन जाता है उन्होंने साधु-संतों पर व्याख्या करते हुए भगवान की सच्ची श्रद्धा करने का आवाहन किया परशुराम मंदिर के महंत स्वामी सत्यदेव पांडे ने कहा मातृशक्ति की महत्व जग में अजर अमर है इस घोर कलयुग में साधु संतों की सेवा एवं दान करने वाला व्यक्ति कभी दुखी नहीं रह सकता। नारायणदास ने – गुरु की सेवा का महत्व बताते हुए सत्संग के बारे में भी व्याख्या की उन्होंने विद्या के महत्व को समझाते हुए बताया कि है कि जितना ही ज्ञान बढ़ेगा उतना ही और बढ़ेगा ज्ञान कभी कम नहीं हो सकता है बह अजर अमर है स्वामी भगवता नंद जी ने श्रोताओं को अपने मुखारविंद से संबोधित करते हुए गुरु की महिमा एवं गुरु की व्याख्या करते हुए इस घोर कलयुग में जीवन जीने का उपाय बताया इस अवसर पर संघ के अंत में भगवान की आरती करने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता विष्णु चंद्र गुप्ता कृष्ण कुमार मंगलम रमेश गुप्ता चंद्रगुप्त गोपाल गुप्ता अखिलेश के साथ ही निखिल गुप्ता एवं सुनैना गुप्ता ने आरती कर प्रसाद वितरण में सहयोग किया इस दौरान दूरदराज से आए हजारों महिला पुरुष आज भक्त कार्यक्रम में सम्मिलित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad