Published at :4th January, 2019, 4:07 PM
सुल्तानपुर—- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद निराश्रित गायों को आश्रय देने के लिये जिलाधिकारी विवेक कुमार ने गायों को आश्रय देने के लिये जगहों की तलाश करना शुरू कर दिया है नगर के सीताकुंड घाट पर जगह चिन्हित कर तत्काल निराश्रित गायों को आश्रय देने के लिये अपने अधीनस्थ अधिकारियो व् कर्मचारियो को निर्देशित भी कर दिये है ।
कहा है गौ शाला—-
सूबे में योगी की सरकार बनी तो फरमान जारी हुआ की गौ कशी करने वालो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी गौ कशी प्रशासन की कार्यवाही शुरू हुआ तो निराश्रित पशुओं की गांव से लेकर शहर तक पशु ही पशु दिखाई देने लगे जहाँ नगर की सड़कों पर लोगो का आना जाना मुश्किल हो गया वही किसानों के खेतों की फसल भी निराश्रित गायों द्वारा बर्बाद होने लगा किसानों ने हो रहे फसल बर्बाद पर योगी सरकार पर प्रहार करना शरू किया तो सरकार जगी और तत्काल प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि तत्काल गौ शाला का प्रबंध कर निराश्रित गायों को पकड़ कर रक्खा जाय योगी के फरमान पर जिला प्रशासन जगा और उसी सापेक्ष में जिलाधिकारी विवेक कुमार सीताकुंड घाट पहुंचे जहां वर्षो से एक व्यक्ति द्वारा नजूल की जमीन को कब्जा कर दूध डेरी खोला गया जहाँ दुधारू जानवर सैकड़ो की संख्या में दूध डेरी संचालक ने खुद ही रक्खा है ऐसे में जिलाधिकारी विवेक कुमार का दावा है कि इस डेरी में लगभग 250 निराश्रित गायों को पाला जा सकता है बहरहाल दूध डेरी संचालक ने भले ही नजूल की जमीन को कब्जा किया हो लेकिन जिलाधिकारी विवेक ने कहा कि यह नजूल की जमीन है इस जगह लगभग 250 निराश्रित पशुओं को आश्रय दिया जा सकता है उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस गौ शाला के संचालन से नगर की सड़कों पर पशुओं द्वारा जो अशुबिधा आम जनमानस को उत्प्पन होता है उससे भी निजात मिल जायेगा वही किसानों की फसलों को ऐसे जानवर द्वारा नष्ट किया जा रहा है और किसान परेशान है उसमें भी सुधार होगा: उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस स्थल पर पहले से भी गौ वंश रक्खे जा रहे इस स्थल पर गौ शाला की शुरआत होने से जहाँ आम नागरिको को यातयात में व्यवधान उतपन्न होता था वही गौ वंशो की भी सुरच्छा रहेगी
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी—-
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विवेक कुमार सहित अपर जिला प्रशासन वि0 रा0 अमरनाथ राय , उपजिलाधिकारी सदर प्रणव सिंह,.अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रविन्द्र कुमार ,कानून गो नगर, लेखपाल इंद्र प्रताप सिंह, राम मिलन मिश्रा, सभासद संतोष सिंह मौजूद रहे ।
https://youtu.be/qAfeyb_aLXw

No comments:
Post a Comment