बालू खनन के लिए सुरक्षा बांध को काटकर खोद दिया गया हैं सोन नदी में मौत का कुंआ
>> जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीम करेगी दौरा ,और रिपोर्ट
रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) । न कोई निगरानी ,न नियम -कानून ,जो ब्रॉडसन कंपनी कहती हैं -करती हैं ,वहीं सही था।इसी तर्ज पर कार्य चल रहा था और व्यवस्था की मौन स्वीकृति मिली हुई थीं ।स्थिति यह हुई की बालू खनन करने वाली कंपनी ,ब्रॉडसन ने सोन नदी की सुरक्षा बांध को काटकर समतल कर दिया और 15 जगहों पर मौत का कुंआ खोद दिया । जिसके कारण भविष्य में हजारों लोगों की जान खतरे में हैं । इसको लेकर तरूणमित्र हिन्दी दैनिक एवं तरूणमित्र न्यूज पोर्टल ने प्रमुखता से शीर्षक -ब्रॉडसन कंपनी ने खोद दिया हैं मौत का कुंआ, कार्रवाई के जगह प्रशासन देगी हजारों की अर्थी ,, खबर प्रकाशित किया था।
जिला प्रशासन ,खनन विभाग ,जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारियों ने संज्ञान में लिया हैं । स्थानीय अधिकारियों एवं पदाधिकारियों से जबाब तलब हुई हैं । पालीगंज, एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद ने बीते बुधवार को बालू खनन के लिए ठेका प्राप्त ब्रॉडसन कंपनी को नोटिस भेजा हैं और जल्द जबाब मांगा हैं । वहीं पालीगंज अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया हैं की उदयपुर गांव जाकर पुरी मामले की जांच कर रिपोर्ट करें और प्रथम दृष्टा की कार्रवाई सुनिश्चित करें ।
मामला संज्ञान में आने के बाद खनन विभाग की भी निंद टूटी हैं । जिला खनन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की ब्रॉडसन कंपनी को नोटिस किया जा रहा हैं । मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गयी हैं । टीम से जल्द रिपोर्ट देने को कहां गया हैं । टर्म ऑफ कंडिशन के विपरीत काम हुई हैं तो विभाग ,सख्त कार्रवाई करेगी ।
मालूम हो की बालू खनन के लिए ठेका प्राप्त ब्रॉडसन कंपनी ने पटना जिले के पालीगंज स्थित सोन नदी के सुरक्षा बांध को जेसीबी से 15 जगहों पर काटकर, एक प्रकार से मौत का कुंआ खोद दिया गया हैं । जो विध्वंशकारी साबित हो सकता हैं । कुछ ऐसी ही हालत अन्य जगहों पर है ।
No comments:
Post a Comment