बलरामपुर चिकित्सालय में शौचालय के गटर चोक,तीमारदार बाहर जाने पे बजबूर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 24 January 2019

बलरामपुर चिकित्सालय में शौचालय के गटर चोक,तीमारदार बाहर जाने पे बजबूर

लखनऊ। राजधानी के बलरामपुर चिकित्सालय में जहॉ 150 वे स्थापना दिवस की तैयारी बड़ी जोरशोर से चल रही है। इस भव्य समारोह के मुख्य आथिति के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है। इसके मद्देनजर अस्पताल में नए रंग रोगन के साथ टाइल्स लगाकर चमकाने का काम जोरों पर चल रहा हैं। वही दूसरी तरफ कम वेतन पर काम कर रहे ठेका कर्मियों का मन काम मे नहीं लग रहा है। गुरुवार को न्यू बिल्डिंग के भूतल पर बना शौचालय में बनी नाली व गटर चोक होने के कारण गन्दगी से बजबजाती रही। इसकी शिकायत तीमारदारों ने कर्मचारियों से की लेकिन वह अनसुनी कर गए। नतीजा यह रहा कि इलाज कराने आये मरीज़ और तीमारदारों को बाहर शुल्क देकर जाना पड़ा। कुछ दिन पहले वार्ड नम्बर सात मे इसी तरह शौचालय में गन्दगी मिली थी। अस्पताल प्रसाशन के अधिकारियों ने ठेका कम्पनी के सुपरवाईजर को कड़ी फटकार लगाते हुए सफाई के निर्देश दिए थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से कर्मचारी लगातार अपने काम में लापरवाही कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि पर्दशन करने के बाद भी उनको नियमित मानदेय नहीं मिल पा रहा है। हालाकिं ऐसे में कर्मचारी भी आक्रोशित हैं।

अस्पताल के चिक्तिसा अधीक्षक डॉ हिम्मनशू चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था का काम एक ठेका कम्पनी के जिम्मे है। वो इसकी मरम्मत कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad