लुधियाना से भागे 12 वर्षीय लड़के को गौतम चाय वाले की मदद से पकड़ा
माता पिता को बुलाकर बच्चे को किया हवाले
हरदोई- लुधियाना से भागे 12 वर्षीय लड़के को जिंद पीर चौराहा स्थित गौतम चाय वाले की मदद से रेलवे गंज पुलिस चौकी प्रभारी राहुल सिंह सिसोदिया व राजवीर सिंह की मदद से लड़के को अपनी सुपुर्दगी में लेकर उनके माता पिता को बुलाकर सुपुर्द किया। गौतम चाय वाले की इस सक्रियता पर इंचार्ज हुआ पुलिस स्टाफ ने सराहना की है।विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, लुधियाना निवासी सुमित यादव 12 वर्ष पुत्र राजेश कुमार यादव निवासी गली नंबर 1 धनारी खुर्द दशमेश मार्केट, लुधियाना पंजाब घर से भागकर हरदोई पहुंच गया। जिंदपीर चौराहे पर खड़े सुमित को चौराहे पर स्थित गौतम चाय वाले ने पूछताछ कर शंका के आधार पर पूछा और अपनी दुकान में बैठा लिया। पुलिस चौकी इंचार्ज रेलवेगंज राहुल सिंह सिसोदिया को खबर करने पर कांस्टेबल राजवीर सिंह ने उक्त बच्चे के बारे में जानकारी ली। अनुराग पांडे द्वारा स्कूल को गूगल में सर्च करने पर उसका पता लगा। स्कूल की प्रिंसिपल से उक्त बच्चे के विषय में जानकारी मिली।प्रिंसिपल ने भी बच्चे के माता-पिता को उनके लड़के का हरदोई में होना बताया।लड़के के पिता ने राजेश कुमार यादव ने लुधियाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी थी। आज माता पिता और लड़के के मामा आने पर पुलिस चौकी रेलवे गंज प्रभारी ने आई कार्ड और आधार कार्ड के की पड़ताल कर माता पिता को सौंप दिया। लड़के के माता पिता ने गौतम चाय वाले की भूरी भूरी प्रशंसा की। पुलिस चौकी रेलवे गंज प्रभारी व अन्य स्टाफ ने गौतम की इस दिलेरी की तहे दिल से तारीफ की और कहा कि उसकी सक्रियता से बच्चा गलत हाथों में जाने से बच सका। यह कि गौतम चाय वाला अपने यहां 2 दिनों तक रखकर खाता पिलाता रहा। जब तक कि उसके मां-बाप लुधियाना से नहीं आ गए।
No comments:
Post a Comment