फायरिंग में घायल अर्चना गुप्ता की आज सुबह वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल में मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 3 January 2019

फायरिंग में घायल अर्चना गुप्ता की आज सुबह वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल में मौत

पूर्व विधायक राजू सिंह और ड्राईवर हरी सिंह को गोरखपुर के पास कुशीनगर से पकड़ा गया जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पूर्व विधायक के खिलाफ पहले हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया था लेकिन अब हत्या का केस दर्ज हुआ है।

पूर्व विधायक आदतन अपराधी है उस पर 5 केस पहले से दर्ज है,वो हर खास मौके पर फायरिंग करता है,यहां भी पार्टी में मौजूद लोगों ने उससे कहा था कि जब आप फायरिंग करना तो बताना हम साइड से हट जाएंगे, लेकिन विधायक नहीं माना और जानबूझकर अपनी पिस्टल से फायरिंग करता था, उसका ड्राइवर हरी सिंह राइफल से फायरिंग कर रहा था, 8 से 10 राउंड फायरिंग की ,इसी बीच गोली अर्चना को जा लगी,अर्चना पेशे से आर्किटेक्ट थीं। पुलिस का कहना है कि इसलिए पूर्व विधायक पर हत्या का मामला बनाता है।

महिला को जो गोली लगी है जो राउंड मिले है मौके पर वो .22 बोर वाले मिले है, जो राजू सिंह अपनी पिस्टल से चला रहा था। फायरिंग के बाद पार्टी में मौजूद किसी भी शख्स ने पुलिस को फोन नहीं किया ,जब लेडी को वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया तब अस्पताल की तरफ से फोन आया। राजू सिंह ने पार्टी में मौजूद सभी लोगों को धमकाया फिर सब वहां से भाग गए,पार्टी में 70 लोग मौजूद थे लेकिन कोई भी राजू सिंह के खिलाफ मुंह खोलने को तैयार नहीं,पुलिस करीब 20 लोगों से पूछताछ कर चुकी है

पूर्व विधायक की पत्नी को भी गिरफ्तार किया जाएगा, इसने मौके से अपने नौकर से खून साफ कराया ,हथियार और कारतूस गायब कराये,पुलिस गयी तो कहने लगी गोली चली ही नहीँ है,पुलिस को धमकाने लगी,पत्नी बिहार से एमएलसी रह चुकी है,बाद में पुलिस ने एक पिस्टल,2 राइफल और करीब 800 कारतूस बरामद कर लिए। राजू सिंह 3 बार एमएलए रह चुका है। ड्राइवर हरी सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। नौकर रामेंद्र से पूछताछ चल रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad