दुबे क्लीनिक के सामने आलम साहब के मकान के तीसरे तल्ले पर हुई वारदात
>> पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी ,घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी
पटना ( अ सं ) । राजधानी से बड़ी घटना को अंजाम दिया गया हैं । रेंट पर रह रहें बुजुर्ग दंपती की गला काटकर हत्या कर दिया गया हैं । पुलिस हर तरह से मामले की जांच और कार्रवाई में जुट गयी हैं ।
शुक्रवार को पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दुबे क्लिनिक के सामने की आलम साहेब की मकान में रेंट पर रह रहें बुजुर्ग दंपती की हत्या ,गला काटकर कर दिया गया हैं । घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गयी हैं ।घटना के बाद जहां सनसनी फैल गयी हैं वहीं देखने वाले की भीड़ इकट्ठा हो गयी हैं । प्रत्यक्षदर्शी कई तरह की बातें कर रहें हैं । घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं ।
पुलिस का कहना हैं की हर तरह से मामले की जांच की जा रही हैं ।फौरेंसिक टीम को सूचना दे दी गयी है।पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही हैं । पुलिस का दावा हैं की जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और घटना में शामिल सभी अपराधी गिरफ्तार होंगे ।
No comments:
Post a Comment