राहुल गांधी और स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 3 January 2019

राहुल गांधी और स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी 04 जनवरी को एक साथ अमेठी के दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी और स्मृति ईरानी का एक साथ अमेठी दौरे से सियासत गर्म हो सकती है। जहां, राहुल गांधी का अमेठी में दो दिन सामान्य कार्यक्रम है। वहीं, स्मृति अमेठी के एक दिन के दौरे पर आ रही हैं। इस दौरान अमेठी को वे कई सौगात देगी। ईरानी अमेठी जिला चिकित्सालय मे सीटी स्कैन सेवा का उदघाटन करेगी। अमेठी नगर के राजेश मसाला फैक्ट्री परिसर में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास करने के बाद राघव राम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे 5000 गरीबों को कंबल का वितरण करेगी।
अमेठी से 2014 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद से स्मृति ईरानी यहां सक्रिय हैं और राहुल गांधी के लिए चुनौती बनी हुई हैं। अब तक राहुल और ईरानी एक समय पर अमेठी नहीं आते थे लेकिन इस बार चार जनवरी को दोनों एक साथ अमेठी में होंगे। दोनों ही दल के लोग अपने-अपने नेता के स्वागत की तैयारी में जुट गये हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल और ईरानी के एक साथ अमेठी में होने से यहां का सियासी पारा चढ़ना तय है।
अमेठी सीट पर दावा ठोक रहे दोनों नेताओं के एक ही दिन यहां के दौरे पर आने के सवाल पर जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने कहा कि जिला प्रशासन दोनों ही नेताओ का एक साथ दौरा कराने में सक्षम है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad