लखनऊ। लगभग 300 किलोमीटर की यात्रा कर चुके इस काफ़िले में शामिल कई जनस्वास्थ्य रक्षकों की हालत बिगड़ चुकी है और कइयों के पैर पैदल चलने और सर्दी की मार के कारण सूज गए हैं ।वही भीषण सर्दी में चल रही बुजुर्गों और महिलाओं की शारीरिक स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है। आल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव चरण सिंह यादव के अनुसार राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार को इस समय तेज़ बुख़ार और सिरदर्द की शिकायत है।
जनस्वास्थ्य रक्षकों के हौसले बुलंद
इसके साथ ही वयोवृद्ध प्रदेश अध्यक्ष राम शरण झा की हालत भी ठंड के कारण नाजुक है। इसके बावजूद जनस्वास्थ्य रक्षकों के हौसले बुलंद है ,और वे शासनादेश जारी होने की लड़ाई आर.पार लड़ने के लिए तैयार हैं। राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी जिलों में सरकारी ग्राउण्ड सर्वे कराने के बाद शासनादेश लाने में देरी कर रही है । इसलिए जनस्वास्थ्य रक्षकों को इस निवेदन मार्च निकालने की ज़रूरत पड़ी।

सैद्धांतिक सहमति मिलने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बहाली के पक्ष में
राष्ट्रीय अध्यक्ष धनीराम सैनी के अनुसार परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी की सैद्धांतिक सहमति मिलने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बहाली के पक्ष में है और अब तो परिवार कल्याण निदेशालय द्वारा सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से ग्राउण्ड सर्वे भी पूरा कर लिया गया तब बहाली के लिए शासनादेश क्यों लम्बित है यह समझ में नहीं आ रहा है। आज शाहजहांपुर पहुंचे निवेदन मार्च में शामिल बीमार जनस्वास्थ्य रक्षकों की
प्राथमिक चिकित्सा स्थानीय स्तर पर की जा रही है।
जनस्वास्थ्य रक्षकों के पैरों में बड़े छाले व घाव
निवेदन मार्च की वर्तमान प्रगति की जानकारी देने लखनऊ पहुंचे आजमगढ़ मण्डल प्रभारी विनय प्रकाश भारती ने आज एक प्रेसवार्ता कर बताया कि कई जनस्वास्थ्य रक्षकों के पैरों में बड़े छाले व घाव हो चुके हैं और ठंड के कारण पेट में दर्द और दस्त की समस्या से कई बुजुर्ग जनस्वास्थ्य रक्षक गम्भीर स्थिति में पहुँच चुके है।

No comments:
Post a Comment