Shaheed Diwas Poems In Hindi | शहीद दिवस पर कवितायेँ
Shaheed Diwas Poems In Hindi
******
भारत माता के लाल थे वे
आजादी की थी चाह बड़ी
भारत माता के शान में बस
चल निकले मुश्किल राह बड़ी
स्वाधीनता के दीवाने थे
गौरों का दम जो निकाला था
नस नस में थी आग दौड़ती
खुद को आँधी में पाला था
इंकलाब की आग देश में
खुद जलकर भी लगाया था
मूँद कर आँखें सोये थे जो
फोड़ कर बम यूँ जगाया था
सच्चे सपूत थे माता के
अपना सुख दुःख सब भूल गए
माता की बेड़ी तोड़ने को
हँसते फांसी में झूल गए
वे बड़े अमर बलिदानी थ
फंदे को जिसने चूमा था
मेरा रंग दे बसंती चोला पर
मरते मरते भी झूमा था
आदर्श बने लाखों युवा के
नाम है जब तक है गगन
सिंह भगत, सुखदेव, गुर
है आपको शत-शत नमन
-प्रदीप कुमार साहनी
******
Shaheed Diwas Poems In Hindi
भारत के लिये तू हुआ बलिदान भगत सिंह ।
था तुझको मुल्को-कौम का अभिमान भगत सिंह ।।
वह दर्द तेरे दिल में वतन का समा गया ।
जिसके लिये तू हो गया कुर्बान भगत सिंह ।।
वह कौल तेरा और दिली आरजू तेरी ।
है हिन्द के हर कूचे में एलान भगत सिंह ।
फांसी पै चढ़के तूने जहां को दिखा दिया ।
हम क्यों न बने तेरे कदरदान भगत सिंह ।।
प्यारा न हो क्यों मादरे-भारत के दुलारे ।
था जानो-जिगर और मेरी शान भगत सिंह ।।
हरएक ने देखा तुझे हैरत की नजर से ।
हर दिल में तेरा हो गया स्थान भगत सिंह ।।
भूलेगा कयामत में भी हरगिज न ए ‘किशोर’ ।
माता को दिया सौंप दिलोजान भगत सिंह ।।
******
Shaheed Diwas Poems In Hindi
दाग़ दुश्मन का किला जाएँगे, मरते मरते ।
ज़िन्दा दिल सब को बना जाएंगे, मरते मरते ।
हम मरेंगे भी तो दुनिया में ज़िन्दगी के लिये,
सब को मर मिटना सिखा जाएंगे, मरते मरते ।
सर भगत सिंह का जुदा हो गया तो क्या हुया,
कौम के दिल को मिला जाएंगे, मरते मरते ।
खंजर -ए -ज़ुल्म गला काट दे परवाह नहीं,
दुक्ख ग़ैरों का मिटा जाएंगे, मरते मरते ।
क्या जलाएगा तू कमज़ोर जलाने वाले,
आह से तुझको जला जाएंगे, मरते मरते ।
ये न समझो कि भगत फ़ांसी पे लटकाया गया,
सैंकड़ों भगत बना जाएंगे, मरते मरते ।
******
Shaheed Diwas Poems In Hindi
हुआ देश का तू दुलारा, भगत सिंह ।
झुके सर तेरे आगे हमारा, भगत सिंह ।
नौजवानों के हेतु हुए आप गांधी,
रहे राष्ट्र के एक गुवारा, भगत सिंह ।
किया काम बेशक है हिंसा का तुम ने,
यही दोष है इक तुम्हारा, भगत सिंह ।
मगर देश हित के लिए जान दे दी,
बढ़ा शान तेरा हमारा, भगत सिंह ।
तेरी देशभक्ति पे सब हैं निछावर,
“अभय” तेरा साहस है न्यारा, भगत सिंह ।
हुआ देश का तू दुलारा, भगत सिंह
झुके सर तेरे आगे हमारा, भगत सिंह ।
Shaheed Diwas Poems In Hindi
Shaheed Diwas Shayari | शहीद दिवस शायरी
Shaheed Diwas Status Quotes Slogans In Hindi | शहीद दिवस स्टेटस
******
The post Shaheed Diwas Poems In Hindi | शहीद दिवस पर कवितायेँ appeared first on Ajab Gajab.
No comments:
Post a Comment