Shaheed Diwas Status Quotes Slogans In Hindi | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 21 January 2019

Shaheed Diwas Status Quotes Slogans In Hindi

Shaheed Diwas Status Quotes Slogans In Hindi, WhatsApp, Facebook, Images, Pictures, 2019

भारत में कई तिथियाँ शहीद दिवस के रूप में मनायी जातीं हैं, जिनमें दो प्रमुख तिथि हैं- 30 जनवरी और 23 मार्च। 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या हुई थी। 23 मार्च 1931 के दिन अंग्रेजों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी पर लटका दिया गया था।

*****

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा। देश के शहीदो को नमन।

Shaheed Diwas Status In Hindi

Shaheed Diwas Status Quotes Slogans In Hindi

*****

जो वादे लिए थे मैंने तुमसे, क्या उन पर कभी तुम चलते हो; फिर बोलो किस मुहं से मेरा जन्म दिवस मनाते हो। देश के शहीदो को नमन।

*****

सीनें में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति, की चमक रखता हुँ; दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ। देश के शहीदो को नमन।

*****

आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है। खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है। देश के शहीदो को नमन।

Shaheed Diwas Status In Hindi

Shaheed Diwas Status Quotes Slogans In Hindi

*****

जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को। देश के शहीदो को नमन।

*****

ज़माने भर मे मिलते है आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों मे भी लिपट कर, सोने मे सिमटकर मरे है कई। मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता। देश के शहीदो को नमन।

*****

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला सकते नहीं, सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं। देश के शहीदो को नमन।

Shaheed Diwas Quotes In Hindi

Shaheed Diwas Status Quotes Slogans In Hindi

*****

इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना; लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने, ऎसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल मे बसाये रखना। देश के शहीदो को नमन।

*****

सैकड़ो परिंदे आसमान पर आज नज़र आने लगे, शहीदो ने दिखाई है राह उन्हें आजादी से उड़ने की। देश के शहीदो को नमन।

*****

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है। देश के शहीदो को नमन।

Shaheed Diwas Slogans In Hindi

Shaheed Diwas Status Quotes Slogans In Hindi

*****

अपनी आज़ादी को हम हरगिज भुला सकते नहीं, सर कटा सकते है लकिन सर झुका सकते नहीं। देश के शहीदो को नमन।

*****

सर फ़रोशाने वतन फिर देखलो मकतल में है, मुल्क पर कुर्बान हो जाने के अरमां दिल में हैं। देश के शहीदो को नमन।

*****

जब देश में थी दिवाली….. वो खेल रहे थे होली…
जब हम बैठे थे घरो में…… वो झेल रहे थे गोली…
क्या लोग थे वो अभिमानी… है धन्य उनकी जवानी…
जो शहीद हुए है उनकी… ज़रा याद करो कुर्बानी…
ए मेरे वतन के लोगो… तुम आँख में भर लो पानी…
देश के शहीदो को नमन।

*****

खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है। देश के शहीदो को नमन।

Shaheed Diwas Slogans In Hindi

Shaheed Diwas Status Quotes Slogans In Hindi

*****

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा; मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा। देश के शहीदो को नमन।

*****

करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले। देश के शहीदो को नमन।

*****

मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं,इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिये
देश के शहीदो को नमन।

*****

ऐ वतन ऐ वतन, हमको तेरी कसम, तेरी राहो में जान तक लूटा जायेंगे। फूल क्या चीज है, तेरे कदमो मे हम, भेंट अपने सरो की चढ जाएंगे। देश के शहीदो को नमन।

Shaheed Diwas Quotes In Hindi

Shaheed Diwas Status Quotes Slogans In Hindi

राम प्रसाद बिस्मिल – सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

*****

The post Shaheed Diwas Status Quotes Slogans In Hindi appeared first on Ajab Gajab.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad