बेंगलुरु में एयर शो के दौरान कार पार्किंग में लगी भीषण आग, करीब 100 गाड़ियां हुई खाक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 23 February 2019

बेंगलुरु में एयर शो के दौरान कार पार्किंग में लगी भीषण आग, करीब 100 गाड़ियां हुई खाक

बेंगलुरु में एयरो शो के दौरान कार्यक्रम स्थल के पास कार पार्किंग क्षेत्र में आग लग गई है। आग की चपेट में आने से 100 से ज्यादा कारें जलकर खाक हो गई हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 10 गाड़ियां लगी हुई हैं। तेज हवा के कारण आग को नियंत्रण करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘एयरो शो के खुले मैदान वाले पार्किंग स्थल में आग लग गई। लगभग 20 गाड़ियां जल चुकी हैं। मुख्य दमकल अधिकारी और 10 जल निविदा कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं ।’ पांच दिनों तक चलने वाले इस एयरो शो की शुरुआत बुधवार को हुई थी और यह रविवार यानी 24 फरवरी को खत्म हो जाएगा।

खबरों के मुताबिक, कार पार्किंग में आग पहले घास में लगी फिर यह बढ़ते हुए गाड़ियों तक पहुंच गई। पार्किंग एरिया रनवे से 200 से 300 मीटर की दूरी पर है। रनवे में कई अत्याधुनिक जहाज हैं। आज से दो दिन पहले भी एयर शो के रिहर्सल के दौरान बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें सूर्यकिरण टीम के दो विमान आपस में टकरा गए थे। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. वहीं, एक घायल हो गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad