छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 10 नक्सली, भारी मात्रा में हथियार बरामद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 7 February 2019

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 10 नक्सली, भारी मात्रा में हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने यहां बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने गुरुवार को बताया, भैरमगढ़ थाने के माड़ क्षेत्र में गुरुवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए। साथ ही 11 हथियार भी मिले हैं। बीती रात पुलिस को इंद्रावती नदी के आसपास नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस दल को रवाना किया गया था, जिसके बाद यहां सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

एसपी मोहित गर्ग ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि जवानों और नक्सलियों के बीच काफी लंबी एक्सजेंज ऑफ फायरिंग हुई है। हमारी पुलिस पार्टी नक्सलियों के कोर एरिया में पहुंची है। फिलहाल पार्टी अभी बेस कैंप में वापस नहीं लौटी है। जवानों के लौटने के बाद स्थिति और साफ होगी। इंदावती इलाके में जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी गई है, हमारी पार्टी फिलहाल सुरक्षित है। बरामद हथियारों के बारे में ज्यादा जानकारी अभी फिलहाल नहीं है। भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना सुरक्षा बल को मिली थी। इसी बीच सर्चिंग के दौरान माड़ इलाके में जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की मानें तो मुठभेड़ में दस नक्सलियों को मार गिराया गया है। मारे गए नक्सलियों के शव को बरामद करने का दावा भी पुलिस कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad