मुजफ्फरनगर के मदरसे में तेज धमाके के साथ लगी आग, 14 बच्चे झुलसे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 7 February 2019

मुजफ्फरनगर के मदरसे में तेज धमाके के साथ लगी आग, 14 बच्चे झुलसे

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार देर रात एक मदरसे के एक कमरे में तेज धमाके के साथ आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त मदरसे के उस कमरे में बच्चे सो रहे थे। इस हादसे में करीब 14 बच्चे झुलस गए, जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से 10 बच्चों को इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया है।

सूचना मिलने पर मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के सुजड़ू गांव में स्थित मदरसा, इस्लामिया अशरफ उल मदारिस का है। आधी रात को हुए तेज धमाके और धुएं से मदरसे के छात्रों में अफरातफरी और भगदड़ मच गई। इस दौरान आग की चपेट में आकर करीब 14 छात्र झुलस गए।

धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने आग में फंसे छात्रों को निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। झुलसने वालों में 12 लडक़े और दो लड़किया शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रेफर किए बच्चों की हालत नाजुक है। मदरसे में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि तेज धमाके के साथ फ्रिज का कम्प्रेशर फटा, जिसके वजह से ये हादसा हुआ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad