राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा ने 169 लाभार्थियों को बाॅटे राशन कार्ड | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 19 February 2019

राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा ने 169 लाभार्थियों को बाॅटे राशन कार्ड

बहराइच। खाद्य एवं रसद विभाग अन्तर्गत तहसील सदर बहराइच के सभागार में आयोजित राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने विकास खण्ड चित्तौरा व हुजूरपुर के पात्र गृहस्थी योजना के 110 व अन्त्योदय योजना के 59 कुल 169 लाभार्थियों को राशन का वितरण किया।
राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम के अवसर पर विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत मसीहाबाद के 28, बिशुनपुर राहू के 04, जगतापुर के 08, अमीनपुर नगरौर के 19, सलारपुर के 17, कल्पीपारा के 21 व कटरा बहादुरगंज के 12 तथा विकास खण्ड हुजूरपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोकुलपुर के 20, रानीपुर, ताजपुर, सरवा व रमवापुर के 10-10 लाभार्थियों कुल 169 लाभार्थियों को राशन कार्ड का वितरण किया।
इस अवसर पर श्रीमती जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए सभी पात्र लोगों को शासन द्वारा निर्धारित मात्रा व मूल्य के अनुसार खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करायें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सचेत किया कि आप द्वारा कोई ऐसा कृत न किया जाय जिससे सरकार की छवि प्रभावित हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण योजना में घालमेल करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय।
श्रीमती जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो जाने से समाज के सबसे गरीब व्यक्तियों को केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि आधार सीडिंग कार्य में तेज़ी लाये तथा सभी पात्र लोगों का राशन कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रवीन्द्र कुमार, खाद्य निरीक्षक चित्तौरा विमल कुमार गुप्ता, हुजूरपुर के हरिश्चन्द्र दुबे, ब्लाक प्रमुख शिवपुर के प्रतिनिधि पुरूषोत्तम जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष को-आपरेटिव बैंक जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ जीतू, भा.ज.पा. पदाधिकारी जय प्रकाश शर्मा, संजय जायसवाल, सोनी जी सहित अन्य गणमान्य जन, लाभार्थी व उनके परिवारीजन मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad