आईजी के आदेश पर एक साथ पुरे ज़ोन में 24 घंटे के अंदर 677 गिरफ़्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 7 February 2019

आईजी के आदेश पर एक साथ पुरे ज़ोन में 24 घंटे के अंदर 677 गिरफ़्तार

फरार चल रहें 35 अपराधियों के घर कुर्की-जब्ती की हुई कार्रवाई

>>हजारों लीटर शराब बरामद ,दर्जनों वाहन जब्त

>> 24 घंटा थाना क्षेत्र में गस्ती का दिया आईजी एन एच खां निर्देश

पटना ( अ सं ) । जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां के आदेश पर जोन के 11 जिले में एक साथ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया । विभिन्न अपराधों से जुड़े बदमाशों को 24 घंटे के अंदर 677 को गिरफ्तार किया गया । वहीं फरार चल रहें 35 अपराधियों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी ।
       आईजी एन एच खां प्रति सप्ताह में एक दिन अपने स्वयं के निर्देशन में पुरे जोन में ऑपरेशन अरेस्ट चलाते हैं । बीते 24 घंटे में गिरफ्तार अपराधियों के आकड़े पर गौर करें तो पटना पुलिस ने 152 ,नालंदा 98 ,नवादा 61 ,गया  104 ,जहानाबाद-17 ,अरवल-24 ,औरंगाबाद-51 ,रोहतास-74 ,कैमुर-16 ,बक्सर-17 ,एवं भोजपुर पुलिस ने 63 बदमाशों को गिरफ्तार किया । गंभीर अपराध से जुड़े  373 अपराधियों को सीधे जेल भेज दिया गया । वहीं  फरार चल रहें 35 अपराधियों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी ।इसमें अकेले पटना पुलिस ने 14 कुर्की मामले का निष्पादन किया । एक साथ चले पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कितने अपराधियों ने शहर छोड़ दिया ।
   शराब तस्करी पर सख्ती करते हुये पुलिस टीम ने देशी -विदेशी ,1821 लीटर शराब ,महुआ फुल 500 किलोग्राम एवं हथियार ,कारतूस  बरामद किया गया ।पुलिस ने मोटरसाइकिल 7,वाहन-5 ,ट्रैक-ट्रैक्टर 12 जब्त किया गया हैं । वहीं 38 हजार 330 रूपये भी बरामद हुई हैं ।
जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने सभी जिले के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया हैं की आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ,सुरक्षा -व्यवस्था को लेकर थाने की पुलिस 24 घंटे गस्ती करेगी । स्कूल -कालेज के समय पुलिस टीम विशेष निगरानी रखेगी । सभी डीएसपी प्रतिदिन क्षेत्र के सभी थाने को टच करेंगे और लापरवाही पाएं जाने पर कार्रवाई की अनुसंशा करेंगे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad