लखनऊ एअरपोर्ट पर पकड़ा गया 27 लाख का सोना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 7 February 2019

लखनऊ एअरपोर्ट पर पकड़ा गया 27 लाख का सोना

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरूवार को सीमा शुल्क विभाग ने मशक्ट से आये एक हवाई यात्रियों के कब्जे से 775 ग्राम सोना बरामद किया। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इस सोने की कीमत तकरीबन पौने सत्ताइस लाख से अधिक बताई जा रही है।

उपायुक्त (एयरपोर्ट) निहारिका सिंह ने बताया कि गुरूवार को बिहार प्रान्त के पश्चिमी चम्पारन जिले के सिरिसिया गांव में रहने वाला जगनू अन्सारी मस्कट से आने वाली (डब्ल्यूवाई-261) विमान से राजधानी के चैधरी
चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा। संन्देह होने पर सीमा शुल्क विभाग के सीबी सिहं, अफी सिद्दीकी, एस के एस चौहान , प्रवीन कुमार, विमल कुमार श्रीवास्तव, सुमन पाण्डेय, प्रवीण कुमार मिश्रा, मनोज कुमार, विकास चन्द्र वर्मा एवं अभिषेक कुमार यादव ने उसे जांच के लिए रोक
लिया। सुश्री सिंह ने बताया कि उक्त अधिकारियों ने आशंका होने पर जगनू अन्सारी को जांच के लिए रोक लिया। काफी जांच-पड़ताल के बाद अधिकारियों को उसके सामान से दो इलेक्ट्रिक बोर्ड से पीले रंग के तार व एक रेती बरामद हुई। जांच-पड़ताल में पता चला पीले रंग के दिखने वाले तार सोने के है। इस दौरान बरामद सोने का वजन 775 ग्राम है। जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 26 लाख 81 हजार पांच सौ रूपये बताई जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad