
नई दिल्ली किंग्सवे कैंप स्थिति न्यू पुलिस लाइन में दिल्ली पुलिस के 72 वें स्थापना दिवस पर चीफ गेस्ट एलजी अनिल बैजल ने शिरकत की उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक जताया पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक समेत सभी बड़े अधिकारी वाकई पूर्व पुलिस कमिश्नर कार्यक्रम में मौजूद रहे इस साल थाना के कार्यों को नंबर वन थाना वह नंबर दो थाना ख्याल रखो नंबर 3 थाना मालवीय नगर को घोषित किया गया एसएचओ मोहन सिंह वीरेंद्र सिंह दलाल अशोक कुमार को ट्रॉफी दी गई गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस पदक से सम्मानित हुए 46 अधिकारियों और जवानों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया एलजी अनिल बैजल ने कहा कि पिछले साल पुलिस ने कई अच्छे काम किए हैं,

खासकर महिला पीसीआर वाहन मोबाइल 360 महिला कमांडो और महिला कमांडो इसकी मिसाल है सभी थानों में माल खाना की शुरुआत करने पर पुलिस को बधाई दी गई उन्होंने कहा कि पुलिस ने पिछले साल करीब 200000 से ज्यादा महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बड़ा काम किया है समारोह में किरण बेदी बीके गुप्ता नीरज कुमार के के पाल व आला अधिकारी मौजूद थे स्थापना दिवस परेड में दिल्ली पुलिस के अलावा हरियाणा उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के पुलिस कर्मी भी शामिल हुए परेड में दिल्ली पुलिस की सशक्त पुलिस की टुकड़ी महिला सशक्त दस्ता महिला कमांडो दस्ता एपी पुलिस की टुकड़ी ने भाग लिया पूर्वोत्तर राज्यों से दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई महिला पुलिसकर्मियों की टुकड़ी भी इस प्रोग्राम में शामिल रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एलजी ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की मालवीय नगर थाना नंबर दो और ख्याला नंबर 3 घोषित किया गया सभी थानों में ही माल खाना शुरू करने पर एलजी ने पुलिस को बधाई भी दी नंबर वन थाना बना किरण काटजू मार्ग दिल्ली पुलिस ने मनाया 72 वां स्थापना दिवस

No comments:
Post a Comment