बिहार पुलिस ने उत्तरी बिहार में रेल यात्रियों के लिए शुरू किया निःशुल्क बस सेवा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 21 February 2019

बिहार पुलिस ने उत्तरी बिहार में रेल यात्रियों के लिए शुरू किया निःशुल्क बस सेवा

तिरहुत प्रक्षेत्र के जोनल आईजी एनएच खान की प्रशंसनीय पहल
>> 23 फ़रवरी , रात्रि 12 बजे से प्रात: 4 बजे तक सेवा में खड़ी रहेगी पुलिस

मुजफ्फरपुर/पटना। तिरहुत प्रक्षेत्र के नए और 28वें आईजी के रुप में बीते माह मुजफ्फरपुर में पदस्थापित नैयर हसनैन खान ने जनहित में एक नई व काफी प्रशंसनीय पहल की है। उन्होंने गुरुवार को मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक सहित अपने जोन के सभी एसपी को पत्र लिख जनहित में एक निर्देश जारी कर तिरहुत प्रक्षेत्र में आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों से रात्री में निशुल्क पुलिस बस सेवा शुरु करने का आदेश जारी किया है। अपने आदेश में आईजी ने लिखा है कि यह बस सेवा आगामी 23 फरवरी से शुरु हो जानी चाहिए। रात्री 12 बजे से सुबह 4 बजे तक चलने वाली यह नि:शुल्क पुलिस बस सेवा में गरीब वृद्ध, महिलाओं और बच्चे यात्रियों को प्र्राथमिकता देने के आदेश दिए गए हंै। तिरहुत के जोनल आईजी के इस आदेश की सर्वत्र भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। संभव है कि तिरहुत के जोनल आईजी के जनहित में किए गए इस नवीनतम प्रयोग को हर जोन के आईजी आने वाले दिनों में अपना सकते हैं। गौरतलब है कि राज्य के किसी भी रेलवे स्टेशनों पर रात 12 बजे से सुबह 4 बजे के बीच आने वाली ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को गंतव्य तक जाने के लिए सहजता से सवारी नहीं मिलती। जो सामथ्र्यवान हैं वो तो टैक्सी या ऑटो रिजर्व कर शहर के किसी भी कोने में पहुंच जाते हैं पर जिनमें सामथ्र्य नहीं होता उन्हें घंटो रात स्टेशन पर ही गुजारनी पड़ती है ऐसे में जोनल आईजी का यह आदेश गरीब यात्रियों के लिए किसी फरिश्ते की मदद से कम नहीं आंकी जा रही है। अपने आदेश में जोनल आई जी नैयर हसनैन खान ने यह भी कहा है कि 23 फरवरी से शुरु होने वाली इस सेवा के बारे में सभी एसपी 25 फरवरी तक उनके कार्यालय में अपना रिपोर्ट सम्मीट कर दें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad