सुल्तानपुर बुलेट साइलेंसर आवाज में सड़कों पर उत्पात मचा दिया बुलेट साइलेंसर की आवाज इतनी तेज घर में लोग बाहर निकल कर देखने को मजबूर हो गए लोगों ने 100नंबर और कोतवाली नगर में इसकी सूचना दी तब पर भी बुलेट साइलेंसर शोहदे और पुलिस के बीच घंटों आंख मिचोली का खेल चलता रहा यह वाकया शुक्रवार को लगभग 4 बजे शाम उस समय दिखाई दिया जब लाल डिग्गी स्थित के एन आई स्कूल की छुट्टी हुई थी वैसे तो सूबे की सरकार ने बिगड़े हुए शोहदों पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो का गठन किया है लेकिन ऐसे हालात को देखते हुए एंटी रोमियो की भी पोल खुल गई खुलेआम पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के पीछे सड़कों पर घंटों बुलेट मोटरसाइकिल व मोटरसाइकिल के साइलेंसर की आवाज गूंजती रही घर में रहे लोग तमाशबीन की तरह देखते रहे वहीं हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल सवार व पुलिस के बीच आंख मिचोली ओं का खेल चलता रहा पुलिस इधर सायरन बजाती हुई आती रही तो दूसरी तरफ शोहदे सड़कों पर अपना रुख बदल देते बरहाल घंटों चली पुलिस और बिगड़ैल शोहदों के बीच पुलिस नाकाम ही दिखी।
https://youtu.be/DR48sBZfJzg

No comments:
Post a Comment